Russia Ukraine War: राष्ट्रपति पुतिन को जान से मारने की साजिश नाकाम, ड्रोन से आवास पर हुआ हमला

रूसी अधिकारियों ने बुधवार को आरोप लगाया कि यूक्रेन ने बीती रात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर दो ड्रोन से हमला किया. क्रेमलिन ने कथित हमले के प्रयास को “आतंकवादी कृत्य” करार दिया और कहा कि रूसी सेना और सुरक्षाबलों ने हमले से पहले ही दोनों ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 3, 2023, 07:10 PM IST
  • जानिए इस घटना पर यूक्रेन ने क्या कहा
  • पुतिन के आवास पर हुआ ये हमला
Russia Ukraine War: राष्ट्रपति पुतिन को जान से मारने की साजिश नाकाम, ड्रोन से आवास पर हुआ हमला

नई दिल्लीः रूसी अधिकारियों ने बुधवार को आरोप लगाया कि यूक्रेन ने बीती रात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर दो ड्रोन से हमला किया. क्रेमलिन ने कथित हमले के प्रयास को “आतंकवादी कृत्य” करार दिया और कहा कि रूसी सेना और सुरक्षाबलों ने हमले से पहले ही दोनों ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया.

ड्रोन हमले में कोई हताहत नहीं
रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ को बताया कि पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे और नोवो-ओगारियोवो निवास से काम कर रहे थे. रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय को क्रेमलिन कहते हैं. 

पूरी तरह सुरक्षित हैं पुतिन
क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुरक्षित हैं और अपने कार्यक्रम में कोई बदलाव किए बगैर काम कर रहे हैं. यूक्रेन की तरफ से इन आरोपों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. क्रेमलिन ने कथित घटना से संबंधित कोई सबूत पेश नहीं किया, और उसके बयान में अधिक विवरण शामिल नहीं था. ‘तास’ ने बयान के हवाले से कहा कि क्रेमलिन घटना को नौ मई को रूस द्वारा मनाए जाने वाले ‘विजय दिवस’ से पहले पुतिन की हत्या के प्रयास के तौर पर देखता है. क्रेमलिन के प्रवक्ता पेस्कोव ने कहा कि सैन्य परेड उस दिन अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होगी. ‘तास’ की खबर में बयान के हवाले से कहा गया, रूस “जब और जहां उचित समझे” जवाब देने का अधिकार रखता है. 

यूक्रेन ने दिया ये जवाब
वोलिदिमीर ज़ेलेंस्की के प्रेस सचिव ने क्रेमलिन पर हुए ड्रोन हमले की खबर पर कहा कि 'हमें क्रेमलिन पर कथित तौर पर रात को हुए हमलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जैसा कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बार-बार कहा है, यूक्रेन सभी उपलब्ध बलों और साधनों को अपने क्षेत्रों को मुक्त करने और दूसरों पर हमला न करने का निर्देश देता है.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़