नई दिल्ली: जापान की पूर्व राजकुमारी माको के पति केई कोमुरो दूसरी बार न्यूयॉर्क स्टेट बार परीक्षा में फेल हो गए. कोमुरो ने फरवरी में परीक्षा दी थी और उनका नाम पास होने वाले लोगों की सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूची में नहीं था. कोमुरो, जिन्होंने 2021 में फोर्डहैम लॉ स्कूल से स्नातक किया था.
जुलाई में तीसरी बार परीक्षा देंगे राजकुमारी के पति
पिछली गर्मियों की बार परीक्षा में भी असफल रहे और कथित तौर पर जुलाई 2022 में तीसरी बार परीक्षा देंगे. कोमुरो न्यूयॉर्क शहर की एक कानूनी फर्म के लिए क्लर्क का काम कर रहा है, वो बार के लिए पढ़ाई करते हैं. न्यूयॉर्क स्टेट बार की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, केवल 30% रिपीट लेने वालों ने परीक्षा पास की.
माको जापान के सम्राट नारुहितो की भतीजी हैं और उन्होंने अक्टूबर 2021 में केई कोमुरो से शादी करने के लिए अपने शाही परिवार को छोड़ दिया था. माको ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने का ऐलान वर्ष 2017 में किया था.
जब राजकुमारी माको ने बयां की अपनी कहानी
शादी के बाद मीडिया के सामने आकर राजकुमारी माको ने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि 'केई मेरे लिए सबसे अहम है. हमारे लिए, हमारे दिलों को संजोते हुए जीने के लिए शादी एक एक जरूरी विकल्प है,' दोनों ने भले गी 2017 में सगाई कर ली थी, लेकिन मीडिया ट्रायल के चलते उनके विवाह में देरी हुई. शादी से पहले माको को Post-traumatic stress disorder (PTSD) का पता चला था.
एक अभूतपूर्व निर्णय में माको ने लगभग 1.4 मिलियन डॉलर के दहेज को इंकार कर दिया, जिससे वो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ऐसा करने वाली पहली महिला शाही परिवार की सदस्य बन गईं. कोमुरो और माको ने शादी के तुरंत बाद जापान छोड़ दिया और नवंबर 2021 में न्यूयॉर्क शहर चले गए.
आम आदमी से शादी के बाद जापान के शाही नियमों के मुताबिक माको ने अपना शाही दर्जा खो दिया. इस हफ्ते सामने आईं रिपोर्ट के मुताबिक माको अब मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में क्यूरेटर की अनपेड इंटर्नशिप कर रही हैं.
जापान के क्राउन प्रिंस अकिशिनो और क्राउन प्रिंसेस किको की सबसे बड़ी बेटी माको ने टोक्यो में इंटरनेशनल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी से कला और सांस्कृतिक विरासत में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि हासिल की, और लीसेस्टर विश्वविद्यालय से कला संग्रहालय और गैलरी अध्ययन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.
इसे भी पढ़ें- 800 टैटू वाली मां का छलका दर्द, बोलीं-मुझे है ये तकलीफ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.