जर्मनी में भी फ्रांस जैसा आतंकी हमला तीस को किया घायल

यूरोप में आतंकवाद दिन दूनी रात चौगुनी स्पीड से बढ़ रहा है. अभी कुछ दिनों पहले फ्रांस में हुआ था आतंकी हमला अब हो गया जर्मनी में. भीड़ पर दौड़ती हुई कार चढ़ा कर लोगों को मारने की कोशिश हुई है यहां जिसमें तीस से ज्यादा लोगों के बुरी तरह से घायल होने की खबर आई है..  

Last Updated : Feb 25, 2020, 06:56 PM IST
    • वॉकमार्सेन में हुई ये आतंकी घटना
    • लगातार लोगों पर चढ़ाता रहा कार
    • 30 से ज्यादा हुए घायल
    • बच्चों को बनाया अपनी कार का निशाना
जर्मनी में भी फ्रांस जैसा आतंकी हमला तीस को किया घायल

 

नई दिल्ली. जहां दुनिया को ये पता चल गया है कि आतंकवाद का धर्म भी होता है और देश भी. देश की बात करें तो सारी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान, ईराक और सीरिया के सिवाए किसी और देश की बात नहीं की जा रही है. चाहे आतंकी गतिविधियां यूरोप में हों या अमेरिका में या फिर भारत में - करने वाले हमेशा इन देशों में प्रशिक्षित और इनकी जिहादी सोच से पीड़ित लोग ही होते हैं.  

वॉकमार्सेन में हुई ये आतंकी घटना 

जर्मनी के शहर वॉकमार्सेन में कार्निवल परेड के समय यह दर्दनाक और खतरनाक आतंकी घटना घटी. एक तरफ तो सभी लोग सड़कों और बाज़ारों में कार्निवाल परेड का आनंद ले रहे थे दूसरी तरफ जहरीली सोच का एक जिहादी अपनी कार ले कर इन लोगों पर चढ़ दौड़ा. इस आतंकी ने अपने तेज स्पीड कार भीड़ पर चढ़ा दी. 

लगातार लोगों पर चढ़ाता रहा कार 

यह आतंकी लगातार भागते हुए लोगों के पीछे अपनी कार दौड़ाकर उन्हें अपनी कार के टायरों के नीचे रौंदता रहा. इस डरावनी आतंकी घटना में 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वॉकमार्सेन की पुलिस ने आखिरकार इस आतंकी की कार रोक कर उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.

बच्चों को बनाया अपनी कार का निशाना 

इस दर्दनाक हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस कार में बैठा आतंकी  ज्यादातर बच्चों को लक्ष्य बनाकर उन्हें रौंद रहा था. ये आतंकी ड्राइवर पूरी रफ्तार से लोगों पर कार दौड़ा रहा था जिससे साफ़ जाहिर हो रहा था कि कार अनियंत्रित नहीं थी बल्कि जान कर लोगों पर चढ़ाई. इसके पहले फ्रांस के नीस शहर में तीन साल पहले ऐसा ही आतंकी हमला हुआ था जिसमें हमलावर ने भीड़ पर ट्रक दौड़ाकर 86 लोगों की जान ले ली थी.

ये भी पढ़ें. जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए किचन गार्डन उगाइये !

ट्रेंडिंग न्यूज़