दुनिया में 24.36 करोड़ हुए कोरोना के कुल मामले, यूरोप में फिर बढ़ रहे केस

यूरोप में कोरोना वायरस फिर से डराने लगा है. यूरोप के 47 देशों में से 39 देशों में कोरोना तेज होने लगा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 25, 2021, 09:29 AM IST
  • दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश है भारत
  • विश्वभर में 6.80 अरब को लग चुका है टीका
दुनिया में 24.36 करोड़ हुए कोरोना के कुल मामले, यूरोप में फिर बढ़ रहे केस

वाशिंगटन: वैश्विक कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़कर 24.36 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी (Pandemic) से अब तक कुल 49.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6.80 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

दुनिया का सबसे प्रभावित देश अमेरिका
सोमवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 24.36 करोड़, 49.4 लाख और 6.8 अरब हो गई है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों 45,444,228 और 735,930 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,175,468 केस के साथ दूसरे स्थान पर है.

एशिया में कम हो रहे हैं केस
वहीं, यूरोप में कोरोना वायरस फिर से डराने लगा है. यूरोप के 47 देशों में से 39 देशों में कोरोना तेज होने लगा है. इन देशों में कोरोना के साप्ताहिक मरीज 23% और मौतें 14% की रफ्तार से बढ़ रहे हैं. चिंता की बात यह है कि पहले भी कोरोना का प्रकोप झेल चुके जर्मनी, इटली और स्पेन में भी केस में इजाफा हो रहा है. वहीं, एशियाई देशों में कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. 

ब्राजील में 2.17 करोड़ केस
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,729,763), यूके (8,814,735), रूस (8,112,999), तुर्की (7,851,775), फ्रांस (7,226,974), ईरान (5,860,844), अर्जेंटीना (5,280,358), स्पेन (4,997,732), कोलम्बिया (4,991,050), जर्मनी (4,476,078), इटली (4,741,185), इंडोनेशिया (4,240,019) और मैक्सिको (3,781,661) हैं.

भारत में अब तक 4.54 लाख मौतें
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (605,644), भारत (454,269), मैक्सिको (286,259), रूस (226,464), पेरू (200,019), इंडोनेशिया (143,205), यूके (139,950), इटली (131,826), कोलंबिया (127,067), ईरान (125,223), फ्रांस (118,405) और अर्जेंटीना (115,826) शामिल हैं.

यह भी पढ़िएः UGC NET 2021 EXAM DATE: 20 नवंबर से होंगी यूजीसी नेट परीक्षाएं, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़