नई दिल्लीः पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार की कहानी किसी से छिपी नहीं है. आए दिन सोशल मीडिया पर हिंदुओं के साथ हुए जुल्म की घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहीं, अगर बलूचिस्तान प्रांत की बात करें तो यहां स्थिति और खराब है. इसी बीच एक और मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है,
जहां हिंदू दुकानदारों को पर्चे बांटे गए हैं कि अगर उनकी दुकान पर कोई महिला सामान खरीदती दिखी तो फिर खैर नहीं है. इस धमकी भरे पर्चे का डर लोगों में इस कदर घर कर गया है कि दुकानदार सहमे हुए हैं और शोर शराबे वाले इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
हिंदू व्यवसायी की हत्या से शुरू हुआ मामला
दरअसल, ये मामला तब शुरू हुआ जब 31 मई को विढ में एक हिंदू व्यवसायी की हत्या हुई थी, जिसके बाद विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिंदू व्यवसायी ने हफ्ता देने से मना किया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. यह कोई नया मामला नहीं था. आए दिन यहां हिंदू व्यापारियों की हत्या की जाती है.
महिलाओं पर निकाल रहे गुस्सा
एक ओर हिंदू व्यापारी की हत्या का मामला तूल पकड़े हुए था कि इसी बीच हिंदू व्यापारियों की दुकानों में हाथों से लिखे पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इसमें लिखा है कि वे अपनी महिलाओं को अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकलने दें और विशेष रूप से उन्हें बाज़ारों में घूमने से रोकें.
माहौल खराब होता है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर्चे में लिखा गया है कि बाजारों में महिलाओं के घूमने से बाजार का माहौल खराब होता है. आगे लिखा गया है कि महिलाएं हिंदू समुदाय के लोगों की दुकानों में ज़्यादा दिखाई देती हैं.
उनसे गुज़ारिश है कि वो महिलाओं को अपनी दुकानों में आने की बिल्कुल भी इजाज़त न दें और यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे इसके परिणामों के लिए खुद ही जिम्मेदार होंगे. हालांकि, ये पर्चे किस संगठन की ओर से बांटे गए हैं ये अभी तक साफ नहीं हो सका है.
यह भी पढ़िएः PAK की पैदाइश हमास! दहशतगर्द को ट्रेनिंग देता है पाकिस्तान
सच कुछ और ही है
जिस विढ़ बाजार की ये घटना बताई जा रही है, वहां की हकीकत कुछ और ही है. बताते हैं कि यहां पहले से ही खौफ इतना है कि विढ में महिलाएं अकेले खरीदारी करने के लिए बाजार नहीं आती हैं. स्थानीय महिलाएं ज्यादातर बाजार में इलाज के लिए आती हैं, लेकिन उस समय भी उनके पुरुष रिश्तेदार उनके साथ होते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.