और कितने समय तक भारत में रहेंगी शेख हसीना, बेटे ने बताया आगे का प्लान

Bangladesh Coup: बांग्लादेश में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना भीड़ से भागकर भारत चली आई हैं. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शेख हसीना भारत के बाद इंग्लैंड जा सकती हैं, लेकिन मौजूदा खबरों की मानें, इंग्लैंड की ओर से शेख हसीना को पनाह लेने की अनुमति नहीं मिल पाई है. ऐसे में ये सवाल उठने जायज हो जाते हैं कि आखिर कब तक शेख हसीना भारत में रहेंगी और उनका आगे का प्लान क्या होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2024, 05:46 PM IST
  • शेख हसीना के साथ थीं बहन शेख रेहाना
  • ब्रिटिश संसद की सदस्य हैं रेहाना की बेटी
और कितने समय तक भारत में रहेंगी शेख हसीना, बेटे ने बताया आगे का प्लान

नई दिल्लीः Bangladesh Coup: बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद अपना देश छोड़कर भारत आईं अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना थोड़े और समय के लिए दिल्ली में रहेंगी. हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बुधवार को यह जानकारी दी. अवामी लीग की नेता हसीना (76) सोमवार को दिल्ली के निकट स्थित एक वायुसेना स्टेशन पहुंची थीं और बाद में उन्हें कड़ी सुरक्षा के तहत दिल्ली में एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था. 

शेख हसीना के साथ थीं बहन शेख रेहाना
हसीना के साथ उनकी बहन शेख रेहाना भी हैं. जर्मनी के मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू के दौरान जॉय से किसी तीसरे देश से शरण मांगने की हसीना की योजना के बारे में पूछा गया. इस पर जॉय ने कहा, 'ये सभी अफवाहें हैं. उन्होंने अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है. वह कुछ और समय के लिए दिल्ली में ही रहेंगी. मेरी बहन उनके साथ हैं. लिहाजा वह अकेली नहीं हैं.'

ब्रिटिश संसद की सदस्य हैं रेहाना की बेटी
हसीना की बेटी सायमा वाजेद विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक हैं, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. ब्रिटेन द्वारा शरण दिए जाने में टालमटोल के बाद हसीना की लंदन यात्रा की योजना अधर में लटक गई है. रेहाना की बेटी ट्यूलिप सिद्दीकी ब्रिटिश संसद की सदस्य हैं. 

परिवार के खिलाफ तीसरी बार तख्तापलट 
बांग्लादेश में मौजूदा अस्थिरता पर बात करने वाले जॉय से यह भी पूछा गया कि क्या उनकी राजनीति में आने की कोई योजना है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'अभी ऐसी कोई योजना नहीं है. यह तीसरी बार है जब हमारे परिवार के खिलाफ तख्तापलट किया गया है.'  बता दें कि शेख हसीना को छोड़कर उनके परिवार के सभी सदस्य पहले से ही विदेश में रह रहे थे और शेख रेहाना या परिवार के किसी अन्य सदस्य के राजनीति में आने की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः वसुधैव कुटुम्बकम्... शेख हसीना ही नहीं, भारत ने दुनिया के इन नेताओं को भी दी है शरण!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़