'मैं ब्रिटेन की महारानी ऐलिजाबेथ को मारने की कोशिश करूंगा, जलियांवाला बाग का लूंगा बदला'

इस युवक का नाम जसवंत सिंह चैल बताया जा रहा है. एक वीडियो फुटेज में वह कहता नजर आ रहा है कि 'मुझे खेद है. मैंने जो किया है और जो मैं करूंगा उसके लिए मुझे खेद है. मैं शाही परिवार की महारानी एलिजाबेथ की हत्या का प्रयास करूंगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 27, 2021, 08:45 AM IST
  • महल विंडसर कैसल की सुरक्षा में सेंध लगा ली थी
  • यह युवक धनुष लेकर महारानी के महल में घुसा था
'मैं ब्रिटेन की महारानी ऐलिजाबेथ को मारने की कोशिश करूंगा, जलियांवाला बाग का लूंगा बदला'

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के महल विंडसर कैसल की सुरक्षा में एक युवक ने सेंध लगा ली. पुलिस ने 19 साल के इस युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अब इस युवक को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. 

जसवंत सिंह चैल है नाम
ब्रिटेन की मीडिया के मुताबिक इस युवक का नाम जसवंत सिंह चैल (Jaswant Singh Chail ) बताया जा रहा है. एक वीडियो फुटेज में वह कहता नजर आ रहा है कि 'मुझे खेद है. मैंने जो किया है और जो मैं करूंगा उसके लिए मुझे खेद है. मैं शाही परिवार की महारानी एलिजाबेथ की हत्या का प्रयास करूंगा. यह उन लोगों का बदला है जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए हैं.  आरोपी ने अपनी आवाज को विकृत करने के लिए एक फिल्टर का इस्तेमाल किया है. 

क्या है वीडियो में
यह वीडियो संदेश जसवंत सिंह चैल ने अपने दोस्तों को स्नैपचैट पर क्रिसमस के दिन सुबह 8:06 बजे भेजा था. 24 मिनट बाद पुलिस ने विंडसर कैसल के मैदान में संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. वीडियो में संदिग्ध युवक कहता है, यह उन लोगों के लिए भी बदला है जो अपनी जाति के कारण मारे गए, जो अपमानित हुए और भेदभाव के शिकार हुए. मैं एक भारतीय सिख हूं. मेरा नाम जसवंत सिंह चैल था, अब मेरा नाम डार्थ जोन्स है. वीडियो के साथ स्नैपचैट पर एक संदेश भी भेजा गया था जिसमें कहा गया था: 'मुझे उन सभी के लिए खेद है, जिन्होंने मेरे साथ अन्याय किया है या झूठ बोला है. 'यदि यह वीडियो आपको यह मिल गया है तो मेरी मृत्यु निकट है. कृपया इसे (वीडियो को) किसी के साथ साझा करें.

यह भी पढ़िए-  छत्तीसगढ़ः एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी के लिए कही गईं अपमानजनक बातें

धनुष लेकर घुसा था महल में
इस वीडियो में संदिग्ध युवक तीर-धनुष लिए है और वह कैमरे की ओर मुंह करके धमकी दे रहा है. इस युवक ने अजीब हुडी और एक मुखौटा पहना हुआ था, जो स्टार वार मूवी जैसा लग रहा था. संदिग्ध युवक का पुलिस ने अभी तक नाम नहीं लिया है. उसे सीसीटीवी में बाहरी दीवार पर चढ़कर घूमते हुए देखा गया था. बाद में उन्हें मेंटल हेल्थ एक्ट के तहत धारा लगाकर गिरफ्तार किया गया है. 

ऊधम सिंह की जयंती से क्या है कनेक्शन
बता दें कि जलियांवाला बाग हत्याकांड, या अमृतसर के नरसंहार में, भारत में ब्रिटिश सेना द्वारा 379 प्रदर्शनकारी मारे गए और 1,200 घायल हुए. जलियाँवाला बाग अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर के पास का एक छोटा सा बगीचा है. यहीं 13 अप्रैल 1919 को ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने गोलियां चला के सैकड़ों निहत्थे लोगों को मार डाला था. कल 26 दिसंबर को जिस दिन यह संदिग्ध युवक गिरफ्तार हुआ था उसी दिन क्रांतिकारी ऊधम सिंह की जयंती है जिन्होंने जलियावालां बाग का बदला लेने के लिए एक अंग्रेज अधिकारी की गोली मारी थी. सरदार ऊधम सिंह भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे, इनका जन्म 26 दिसम्बर 1899 को हुआ था.

यह भी पढ़िए- Salman Khan Birthday: अमिताभ की मोहब्बत से सलमान खान को हुआ था इश्क, कर बैठे थे शादी की जिद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़