UNHRC में भारत की अपील, यूक्रेन में तत्काल समाप्त किया जाए युद्ध

भारत ने यूक्रेन में हिंसा और युद्ध को तत्काल समाप्त करने की मांग करते हुए युद्धग्रस्त यूरोपीय देश में लोगों के मानवाधिकारों के सम्मान व संरक्षण और संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षित मानवीय पहुंच का बृहस्पतिवार को आह्वान किया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 3, 2022, 11:13 PM IST
  • यूक्रेन में लगातार बिगड़ती मानवीय स्थिति से हम चिंतितः भारत
  • यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर है भारत
UNHRC में भारत की अपील, यूक्रेन में तत्काल समाप्त किया जाए युद्ध

नई दिल्लीः भारत ने यूक्रेन में हिंसा और युद्ध को तत्काल समाप्त करने की मांग करते हुए युद्धग्रस्त यूरोपीय देश में लोगों के मानवाधिकारों के सम्मान व संरक्षण और संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षित मानवीय पहुंच का बृहस्पतिवार को आह्वान किया. भारत ने जिनेवा में 49वें मानवाधिकार परिषद सत्र में यूक्रेन में मानवाधिकार की स्थिति के बारे में बृहस्पतिवार को हुई चर्चा में कहा, ‘हम यूक्रेन में लगातार बिगड़ती मानवीय स्थिति से बहुत चिंतित हैं.’ 

भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर है भारत
भारत ने हिंसा और युद्ध की तत्काल समाप्ति का आह्वान किया. भारत ने कहा, ‘मानव जीवन की कीमत पर कोई समाधान कभी नहीं निकाला जा सकता है. वार्ता और कूटनीति ही मतभेदों और विवादों को सुलझाने का एकमात्र समाधान है.’ उसने कहा, ‘हम युवा भारतीय छात्रों सहित हजारों भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर रूप से चिंतित हैं, जो अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हम पड़ोसी देशों के साथ मिलकर उनकी निकासी के लिए काम कर रहे हैं.’ 

भारत ने सत्र में कहा कि उसने यूक्रेन को दवाएं, चिकित्सा उपकरण और अन्य राहत सामग्री सहित मानवीय सहायता पहले ही भेज दी है और आने वाले दिनों में इस तरह की और सहायता भेजी जाएगी.

हर हाल में अपने लक्ष्य करेंगे पूरेः पुतिन 
उधर, यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से कहा कि यूक्रेन में रूसी विशेष अभियान के लक्ष्यों को हर हाल में पूरा किया जाएगा.
आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन ने एक बयान में कहा है कि इस बात पर जोर दिया गया है कि विशेष सैन्य अभियान के कार्यों को हर हाल में पूरा किया जाएगा.

पुतिन ने यूक्रेनी पक्ष के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के संदर्भ में मौलिक दृष्टिकोण और शर्तों पर भी विस्तृत बात की. यूक्रेन पर रूस के लगातार हमलों के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को फ्रांस से राष्ट्रपति मैक्रों से बात की थी. 

बिना समझौते लड़ाई रखेंगे जारी
रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान पुतिन ने मैक्रों से कहा कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान का मकसद उसका असैन्यीकरण करना और उसकी तटस्थ स्थिति को बरकरार रखना है, ताकि रूस के लिए यूक्रेनी क्षेत्र से कभी खतरा उत्पन्न न हो.

इसके अलावा, पुतिन ने मैक्रों के साथ बातचीत में चेतावनी दी कि रूसी पक्ष यूक्रेन में राष्ट्रवादी सशस्त्र समूहों के उग्रवादियों के खिलाफ बिना किसी समझौते के लड़ाई जारी रखेगा.

क्रेमलिन के अनुसार, यह नोट किया गया है कि डोनबास की रक्षा के लिए विशेष अभियान के दौरान, रूस राष्ट्रवादी सशस्त्र समूहों के उग्रवादियों के खिलाफ अडिग लड़ाई जारी रखने का इरादा रखता है, जो युद्धक अपराध करते हैं, जिसमें आवासीय क्षेत्रों में सैन्य उपकरण रखना और नागरिक आबादी को मानव ढाल के रूप में उपयोग करना शामिल है.

मानवीय मुद्दों पर भी हुई चर्चा
टेलीफोन पर हुई बातचीत में, रूसी नेता ने मैक्रों को 'कीव की स्टेट पॉलिसी में नव-नाजियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में तर्कसंगत स्पष्टीकरण' दिया. फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स के अनुसार, राष्ट्र के प्रमुखों ने यूक्रेन की स्थिति के संबंध में मानवीय मुद्दों पर भी चर्चा की.

यह भी पढ़िएः खारकीव में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए रक्षा मंत्रालय ने जारी के ये सलाह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़