इंडियन एयरफोर्स की ब्लूप्रिंट आई इज़राइल की स्पेशल फोर्स बन कर

 इजरायल की नई स्पेशल फोर्स चर्चा में है और चर्चा में इसलिए भी है कि इसे माना जा रहा है इंडियन एयर फोर्स का ब्लू प्रिंट..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 18, 2020, 08:57 PM IST
    • इज़राइल में आई 7वीं एरियल स्पेशल फोर्स अस्तित्व में
    • स्पेशल फोर्स विंग भारत की वायुसेना के लिये प्रेरणा है
    • स्पेशल फोर्स विंग का सेना के हर विंग को सहयोग देना है
इंडियन एयरफोर्स की ब्लूप्रिंट आई इज़राइल की स्पेशल फोर्स बन कर

नई दिल्ली.  इजरायल भारत मैत्री नए नए रूप में सामने आ रही है. पिछली बार भारत के पीएम मोदी को अपना ख़ास दोस्त कहने वाले इज़राइली प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतान्याहू ने भारत के नमस्कार को कोरोना काल में अपने देश के अभिवादन की नई शैली के रूप में प्रस्तुत किया था. अब इज़राइल में आई है उनकी स्पेशल फोर्स जो मानी जा रही है भारतीय वायुसेना की ब्लू प्रिंट.

 

आई है 7वीं एरियल स्पेशल फोर्स विंग 

इज़रायली वायु सेना में 7वीं एरियल स्पेशल फोर्स विंग बनाई गई है जो तमाम स्पेशल फोर्सेज को एक कमांड के अंतर्गत शामिल कर रही है. इसके पहले भारत जब बिपिन रावत भारत में पहली बार अस्तित्व में आई जिम्मेदारी को चीफ ऑफ़ में डिफेन्स सर्विसेज के रूप में सम्हाला था उसकी झलक इस   इज़रायल की सुरक्षा की नई रणनीति में देखने को मिली. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे कदम से भारत को प्रेरणा मिल सकती है और इस आइडिया को आधार बना कर इंडियन एयर फोर्स अपनी भावी रणनीतियां को आकार दे सकती है. 

स्पेशल फोर्स विंग का उद्देश्य 

इज़राइल ने वर्तमान में कई मोर्चों पर उभरकर आ रहे खतरों का जवाब देने के लिए 7वीं एरियल स्पेशल फोर्स विंग बनाने को ज़रूरी समझा है जो कि विभिन्न ऑपरेशनल ज़रूरतों को पूरा करने का काम करेगी. यह नई स्पेशल विभिन्न यूनिटों के ऑपरेशनल प्रभाव को बढ़ाने का काम भी करेगी. देश की एयरफोर्स स्पेशल कार्रवाइयों, इसके रूटीन की गतिविधियों के साथ ही आपातकालीन ऑपरेशनों को अंजाम देने के लिए यह विंग बड़ी ताकत के रूप में अपनी सहयोगी भूमिका निभाएगी. 

ये भी पढ़ें. भारत में इस्लामिक स्टेट की दो महिला बॉस

ट्रेंडिंग न्यूज़