इटली की जेलों में कोरोना ने कराये दंगे

कोरोना का आतंक जितना जेल के बाहर लोगों को है उतना ही जेल के भीतर भी. अब इटली की जेलों में कोरोना के आतंक के कारण दंगे हो रहे हैं..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 11, 2020, 04:03 AM IST
    • उत्तरी इटली की जेलों में कैदियों ने किये दंगे
    • सरकारी लॉकडाउन से भड़का गुस्सा
    • 6 कैदियों की जानें गई
    • ईरान में 70 हजार कैदी रिहा
इटली की जेलों में कोरोना ने कराये दंगे

 

नई दिल्ली. कोरोना का आतंक दुनिया में अलग अलग असर दिखा रहा है. चीन के बाद सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है इटली जहां लोग कोरोना से इतने डरे हैं कि जेल के बाहर तो छोड़ ही दीजिये, जेल के भीतर भी कोरोना को लेकर खलबली मची हुई है. कैदियों को डर है कि कोरोना आ गया तो यहां से कहां भागेंगे?

 

कैदियों ने किये दंगे

कोरोना वायरस लोगों को मार जितना नहीं रहा है उससे ज्यादा डरा रहा है. कोरोना वायरस का कहर चीन के बाद इटली में सबसे अधिक है. यहां पर कोरोना को नज़र में रख कर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से 25 जेलों में दंगे भड़क गए और 6 कैदियों की जान चली गई. इसकी वजह ये थी कि इटली के लोग यहां की जेलों में बंद अपने परिजनों से जेल में मिलना चाहते थे लेकिन सरकार ने इस पर पाबंद लगा दी थी जिस कारण लोग सड़कों पर उतर आये और पुलिस से भिड़ गए.

सरकारी लॉकडाउन से भड़का गुस्सा  

इटली की सरकार कोरोना से डर कर उसके प्रसार को रोकने का हरसम्भव उपाय कर रही है और इसी सिलिसिले में सरकार ने देश के एक हिस्से को लॉकडाउन कर दिया है जिसके कारण उत्तरी इटली में लगभग 1.6 करोड़ लोग घरों में कैद हो गए हैं. इसी प्रतिबंध की वजह से इटली की जेलों में दंगे हो गए और 6 कैदियों की जानें चली गई. 

 

ईरान में 70 हजार कैदी रिहा 

चीन और इटली के बाद कोरोना का दुनिया में सबसे बड़ा शिकार ईरान भी कोरोना के आगे घुटना टेकता नज़र आ रहा है. कोरोना से डर कर ईरान सरकार ने अपने 70 हजार कैदियों को अस्थाई रूप से रिहा कर दिया है. इसके अलावा खाड़ी क्षेत्र में सऊदी अरब ने 14 देशों के आवागमन पर रोक लगा दी है तो दूसरी तरफ इजराइल पहुंचने वाले लोगों को भी 14 दिन क्वैरंटाइन में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें. दुनिया के बाज़ारों में गिर रहे हैं तेल के भाव 

ट्रेंडिंग न्यूज़