नई दिल्लीः अमेरिका में इस वक्त चुनावी हलचल मची हुई है. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. अभी तक उन्हें कई वजहों से इस पद की दौड़ के लिए बढ़त मिल रही थी, लेकिन 17 अक्टूबर के बाद से ही कमला अब अचानक ही निशाने पर हैं. वजह है उनकी भतीजी मीना का एक ट्वीट जिसमें उन्होंने कमला हैरिस को मां दुर्गा की तरह दिखाया है.
मीना ने हटा लिया ट्वीट
उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस की ओर से ट्वीट की गई एक तस्वीर को लेकर अमेरिका में हिंदू समुदाय के बीच बेहद नाराजगी है. तस्वीर में कमला हैरिस को दुर्गा मां के रूप में दिखाया गया है और समुदाय ने इसके लिए मीना से माफी की मांग की है.
हालांकि बवाल उठता देख पेशे से वकील और बाल पुस्तकों की लेखक 35 वर्षीय मीना ने अब वह ट्वीट हटा दिया है.
ट्रंप को दिखाया राक्षस
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सुहाग ए शुक्ला ने एक ट्वीट किया, ‘आपने मां दुर्गा की जो तस्वीर साझा की वह व्यथित करने वाली है. मां दुर्गा के चेहरे पर दूसरा चेहरा लगाया गया है उससे दुनियाभर में हिंदू समुदाय के अनेक लोग व्यथित हैं.’
हिंदू अमेरिकी समुदाय के इस प्रतिनिधि संगठन ने धर्म से संबंधित तस्वीरों के व्यवसायिक इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. तस्वीर में कमला हैरिस को दुर्गा मां के रूप में दिखाया गया है जो महिषासुर के तौर पर पेश किए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संहार कर रही हैं.
तस्वीर को लेकर नाराजगी
हिंदू अमेरिकन पॉलिटीकल ऐक्शन कमेटी के ऋषि भूतड़ा ने कहा कि ‘अपमानजनक’ तस्वीर मीना हैरिस ने नहीं बनाई और उनके ट्वीट करने से पहले यह तस्वीर वॉट्एसप पर चल रही थी. भूतड़ा ने कहा कि जो बाइडेन के अभियान ने उन्हें इस बात की पुष्टि की है कि तस्वीर उनकी तरफ से नहीं बनाई गई है.
अमेरिकन हिंदूज अगेंस्ट डिफेमेशन के अजय शाह ने एक वक्तव्य में कहा कि तस्वीर अपमानजनक है और इससे धार्मिक समुदाय में नाराजगी है.
यह तस्वीर मानसिक खालीपन की प्रतीक
कमला हैरिस भारतीय-अफ्रीकी मूल की हैं. उनका चुनावी अभियान अमेरिका में इन दोनों ही भौगोलिक स्थलों से आने वाले सामुदयिक मतदाताओं को एक साथ लाने का है. लेकिन उनकी भतीजी की ओर से ट्वीट यह तस्वीर इस बात को साफ तौर पर खोल कर सामने रख देती है कि वह भारतीय संस्कृति और परंपरा को नहीं समझतीं.
एक धार्मिक तस्वीर जो स्त्रियों को सहज समानता का अधिकार देने की प्रेरणा देती है, उसे पेश करने के पीछे मानसिकता रही कि सामने वाले को नीचा दिखाया जाए.
ट्रंप, जो बाइडेन, कमला हैरिस चुनाव मैदान में हैं तो वे एक-दूसरे की स्वस्थ आलोचना करें, भारतीय संस्कृति की प्रतीक मां दुर्गा की इस तस्वीर से सनातन हिंदू समुदाय ने अपमानजनक बताया है.
यह भी पढ़िएः ग्वादर पोर्ट बचाने के लिए पाकिस्तान ने तैनात की मरीन कमांडो फोर्स, सता रहा है बड़ा खतरा
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...