नई दिल्ली. चीनी खबर भी चीनी सामान की तरह ही होती है. कितनी सच्ची कितनी झूठी, कहा नहीं जा सकता. नई खबर जो कोरोना की चीन से आई है उसके मुताबिक़ अब चीन में कोरोना पर राहत की जीत होने लगी है, अब रोज मरने वाले लोगों की संख्या में 31% की कमी नज़र आई है.
मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है राहत भी बढ़ी है?
अजीब हाल है चीन से आई खबरों के अनुसार वहां मौत का आंकड़ा बढ़ा है लेकिन दुनिया के स्तर पर संक्रमण से राहत भी बढ़ी है. दरअसल हालत शायद यह है कि अब लोग कोरोना से ठीक भी होने लगे हैं. समाचार के अनुसार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी भी मिल रही है.
आज की तारीख में कोरोना के आंकड़े
आज की बात करें तो पूरी दुनिया में अभी तक लगभग तेरह हज़ार लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इनमें से अकेले चीन में ही ग्यारह हज़ार लोग ठीक हो कर घर आ गए हैं. जैसा कि हम जानते हैं, कोरोना से चीन के 31 प्रांत प्रभावित हैं. चीन में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रभाव हुबेई प्रांत का वुहान शहर में देखा गया है क्योंकि वायरस वहीं से फैला है. चीन सरकार के द्वारा भेजे जा रहे आंकड़ों के अनुसार चीन में कोरोना से अभी तक लगभग दो हज़ार ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्यकर्मी हुए हैं संक्रमित
हालात बदतर इसलिए भी कहे जा सकते हैं क्योंकि चीन में कोरोना पर नियंत्रण में जुटे स्वास्थ्यकर्मी खुद उसका निशाना बन रहे हैं. अब तक चीन में 6 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो गई है और 1716 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित बताये जा रहे हैं.