लंदन: रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. एक शख्स को अपनी पूर्व पत्नी की कब्र पर पेशाब करते पकड़ा गया. आरोप है कि वह शख्स रोज ऐसा करता था. यही नहीं आरोपी साथ में अपनी मौजूदा पत्नी को भी लाता था, ताकि वह यह सब देख सके. एक वीडियो फुटेज को 43 वर्षीय माइकल मर्फी द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया था, जिनकी मां लिंडा लुईस टोरेलो कब्र के नीचे छह फीट नीचे है, जिस पर पेशाब किया जा रहा है. 2017 में 66 वर्ष की आयु में कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई थी.
कैसे हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब माइकल मर्फी ने पाया कि उनकी मां की कब्र के आसपास गंदगी रहती है. कई बार कब्र के पास उन्होंने ऐसा देखा. फिर उन्होंने और उनकी बहन ने अथारिटी से वहां कैमरा लगवाने की इजाजत मांगी. कैमरे की फुटेज आई तो चौंकाने वाले दृथ्य दिखे.
उन्होंने पाया कि एक पुरुष जिससे उनकी मां ने 48 साल पहले शादी की थी, रोज वहां अपनी कार से आता था. और फिर कब्र पर पेशाब करके चला जाता था.
क्या दिखा कैमरे में
कैमरे में साफ दिखता है कि एक पुरुष आकर अपनी पैंट की जिप खोलता है और फिर पेशाब करता है. पर उसे नहीं पता था कि उसकी यह हरकत कैमरे में कैद हो रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पूर्व पत्नी की कब्र को पांच साल से गंदा कर रहा था. इस मामले में पुलिस का रवैय भी अजीब है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इस केस में कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि कब्र पर पेशाब करना कोई फिजिकल धमकी नहीं है.
यह भी पढ़िएः पाकिस्तानः हिंदू महिला और दो किशोरियों को अगवा किया, धर्मांतरण कर मुस्लिमों से जबरन शादी कराई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.