नई दिल्ली. अब ये तय हो गया है कि आदमी का दिल जवान हो तो वो भी जवान होता है, उम्र तो बस कैलेंडर होती है. बदलती तारीखों से बदलते हैं साल और इन बदलते सालों में कोई अचानक और भी जवान होने लगे तो फिर वो शादी के लिए किसी का इंतज़ार नहीं करने वाला. इन बड़े मियां ने कच्ची उमर में शादी रचा कर दुनिया को हैरान कर दिया है.
दूल्हा दुल्हन की जोड़ी है इंडोनेशिया की
अब कोई किसी से ये नहीं कह सकेगा कि जल्दी शादी कर लो, उमर निकली जा रही है. इंडोनेशिया के 103 वर्षीय इस नौजवान ने अपनी उमर से 76 साल छोटी महिला को अपनी दुल्हनिया बना कर दुनिया को सोच में डाल दिया है. इस बाली उमर शादी करके सारे जहान में सुर्खियां बटोरते इस प्रेमी जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
बड़े मियाँ का नाम है पुआंग कट्टे
पुआंग कट्टे सिल बट्टे जैसा जोश रखते हैं. पुआंग के अंग-अंग में जोर मारती जवानी का ये आलम है कि जब इनको पता चला कि इनकी प्रेमिका गर्भवती है, तो इन्होने अपनी प्रेमिका को सरप्राइज़ गिफ्ट देने का मन बना लिया और अगली मुलाक़ात में ही उसको शादी के लिए प्रपोज़ भी कर दिया. कट्टे की प्रेमिका भी धन्य हो गई ऐसा गबरू पुआंग पा कर और फिर तो देखते ही देखते दोनों ने अपनी मुहब्बत के रिश्ते पर शादी की गाँठ लगा दी.
दुल्हन है इंडो अलंग
जहां दूल्हा पुआंग एक रिटायर्ड डच कर्नल है वहीं उसकी दुल्हनिया इंडो अलंग एक हाउस वाइफ है. अपने देश के लिए पुआंग ने 1945-1949 की लड़ाई में हिस्सा लिया था. रिटायर्ड होने के बाद अब वे सिर्फ प्रेम कर रहे हैं और पार्ट टाइम में कभी कभी कोई काम भी कर लेते हैं. पुआंग ने अपनी जीवन संगिनी को 25 हजार रुपये नकद और एक सोने की अंगूठी दहेज़ में दी है.
पिता बनने की कोई उम्र नहीं होती
इस प्रेमी जोड़े की मुलाकात की भी एक दिलचस्प कहानी है. बड़े मियां की मुलाक़ात अपनी प्रेयसी से उस दिन हुई थी जिस दिन इंडो अलंग अपने तात्कालीन ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेक अप करने निकली हुई थी. उधर उसने अपने नर-मित्र को तीन तलाक दिया उधर बड़े मियां ने उसको अपना मादा-मित्र बना लिया. बातचीत से बात बढ़ी, बात बढ़ी तो प्यार हुआ और प्यार हुआ तो दूरियां इतनी नजदीक आ गईं कि बदन की देहरी भी पार कर गया ये प्रेमी जोड़ा. अचानक एक दिन जब अलंग को पता चला कि कट्टे उसके बच्चे का बाप बनने वाला है, तो उसने तुरंत कट्टे को खबर दी. पुआंग कट्टे के दिमाग में भी बिना देर लगाये एक योजना ने आकार ले लिया. और अगली बार जब इंडो उससे मिलने आई तो उसने अपने होने वाले बच्चे की मां को प्रपोज़ करते हुए पूछा - मुझसे शादी करोगी ?