करोड़पति लड़की को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तो पोलैंड से पहुंची झारखंड, उठा रही गाय का गोबर

बारबरा और शादाब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं. बारबरा का अपने पति से तलाक हो चुका है. वह चाहती हैं कि शादाब उससे शादी कर उसके साथ पोलैंड में सेटल हो जाए. बारबरा की उम्र 45 वर्ष है जबकि उसका प्रेमी शादाब 35 साल का है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 18, 2023, 09:36 PM IST
  • गर्मी से परेशान लड़की के लिए लगाए एसी
  • अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की
करोड़पति लड़की को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तो पोलैंड से पहुंची झारखंड, उठा रही गाय का गोबर

नई दिल्लीः पोलैंड की एक महिला इंस्टाग्राम पर झारखंड के एक युवक के साथ चैटिंग करते हुए उससे इस कदर मोहब्बत कर बैठी कि वह अपनी छह साल की बेटी के साथ सात समंदर पार उसके घर पहुंच गई है. महिला का नाम पोलाक बारबरा है, जो इन दिनों हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत खुटरा गांव में अपने प्रेमी मो. शादाब के घर में रह रही है. 

करना चाहती है शादाब से शादी
बारबरा और शादाब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं. बारबरा का अपने पति से तलाक हो चुका है. वह चाहती हैं कि शादाब उससे शादी कर उसके साथ पोलैंड में सेटल हो जाए. बारबरा की उम्र 45 वर्ष है जबकि उसका प्रेमी शादाब 35 साल का है.

2021 में इंस्टा पर हुई मुलाकात
इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती 2021 में हुई थी. चैटिंग करते हुए दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे. बारबरा ने भारत आने के लिए वीजा अप्लाई किया. लंबी प्रक्रिया के बाद कुछ दिनों पहले वीजा मिलते ही वह हजारीबाग पहुंची. कुछ रोज होटल में रहने के बाद वह पिछले पांच दिनों से शादाब के गांव में उसके घर में रह रही है.

लगानी पड़ी दो एसी
हालांकि, गांव पहुंचते ही उसे गर्मी ने इस कदर परेशान किया कि शादाब को दो एसी लगाना पड़ा. विदेशी मेहमान के लिए एक नया कलर टीवी भी लगाया गया है. खास बात यह है कि शादाब की प्रेमिका उसके घर में घरेलू कामकाज में हाथ भी बंटा रही है. वह गाय का गोबर और कचड़ा भी साफ कर रही है. 

सैकड़ों लोग पहुंच रहे देखने
बारबरा को देखने के लिए उसके घर पर रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. इससे वह परेशान हो उठी है. वह कहती हैं कि हिन्दुस्तान उसे बेहद खूबसूरत देश लगा है. यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं, लेकिन जब लोग दिन भर हमें घेरे रहते हैं तो परेशान हो जा रही हूं.
विदेशी महिला के गांव पहुंचने की खबर पाकर हजारीबाग मुख्यालय के डीएसपी राजीव कुमार और इलाके के दारोगा अभिषेक कुमार ने खुटरा पहुंचकर बारबरा से बातचीत की. उसने पुलिस अधिकारियों को अपना वीजा दिखाया.

बारबरा ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में अपने देश लौट जाएंगी. उनकी कोशिश होगी कि शादाब को पोलैंड का वीजा दिलवा सकें. बारबरा वहां नौकरी करती हैं. उनके पास बंगला-गाड़ी सब कुछ है. शादाब ने हार्डवेयर नेटवर्किंग में डिप्लोमा हासिल किया है. वह कहता है कि करियर की तलाश में वह पोलैंड जाना चाहता है. उसकी भी इच्छा है कि बारबरा के साथ उसकी शादी हो जाए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़