नई दिल्लीः कुवैत के किंग अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा की 86 साल की उम्र में मृत्यू हो गई है. उनकी निधन के आलोक में भारत सरकार ने पूरे देश में एक दिन के शोक का ऐलान किया है. इसके बाद रविवार 17 दिसंबर को देश के सभी सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे. उन्हें सांसों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर रही थी.
86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
हालत नाजुक होते देख अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, होनी को कुछ और ही मंजूर थी, 25 जून 1937 को जन्में अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने शनिवार 16 दिसंबर को इस दुनिया में अपनी आखिरी सांस ली और 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शेख नवाफ के मौत पर पूरे कुवैत में शोक की लहर छाई हुई है.
2020 में संभाली थी सत्ता
गौरतलब है कि साल 2020 के सितंबर महीने में अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने कुवैत की सत्ता संभाली थी. शेख सबा अल अहमद अल सबा के निधन के बाद उन्होंने कुवैत की गद्दी संभाली थी. इस दौरान शेख नवाफ क्राउन प्रिंस बनने वाले दुनिया के पहले अमीर और उम्रदराज व्यक्ति (83 साल) थे.
24 से 25 साल की उम्र में राजनीति में की थी एंट्री
अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने 24 से 25 साल की उम्र में राजनीति में एंट्री की थी. तब से वे कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके थे. शेख नवाफ ने कुवैत के गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से लेकर डिप्टी प्राइम मिनिस्टर तक का कार्यभार संभाल चुके थे. कुवैत के लोगों के बीच शेख नवाफ की लोकप्रियता काफी ज्यादा थी. यहां उनके चाहने वालों की कमी नहीं थी. इस बात की अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी मौत के बाद पूरे देश में शोक का आलम छाया हुआ है.
PM मोदी ने जताई संवेदना
कुवैत के किंग अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी शोक जाहीर की है. उन्होंने ट्वीट किया, शेख नवाफ अल अहमद अल सबा की मौत की खबर पाकर गहरा दुख हुआ है. हम शाही परिवार और कुवैत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.