अब भारत के खिलाफ चीन ने निकाली परमाणु मिसाइलें

ये बात सामने आई है सैटेलाइट तस्वीरों से जो बता रही है कि चीन ने अब भारत के विरुद्ध परमाणु मिसाइलें तैनात कर दी हैं. सैटेलाइट की तसवीरें झूठ नहीं बोलतीं ऐसे में चीन की ये भारत के विरुद्ध घातक तैयारी उसकी हवाबाजी है या भारत से बदला लेने भड़कती चाहत?   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 4, 2020, 10:50 PM IST
    • तैनात हुई चीनी मिसाइल DF-26/21
    • परमाणु बमवर्षक भी किये तैनात
    • भारत के शहर हैं निशाने पर
अब भारत के खिलाफ चीन ने निकाली परमाणु मिसाइलें

नई दिल्ली.   वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास हुई हैं चीन की ये परमाणु हथियार ले जाने वाली मिसाइलें.  इस चौंकाने वाली बात को सामने लाई है. ये सैटेलाइट तस्वीरें बता रही हैं कि अब भारत और चीन के बीच सैन्य गतिरोध की तसवीर बहुत गंभीर हो चुकी है.

 

तैनात हुई चीनी मिसाइल DF-26/21

सैटेलाइट तसवीरों ने जिस बात का खुलासा किया है उससे बेहद चौंकाने वाला सच सामने आ रहा है. ये सच बता रहा है कि चीन के इरादे ठीक नहीं हैं. परमाणु हथियार वाहक इस मिसाइल का नाम है DF-26/21. चीन ने इस मिसाइल को अपने शिनजियांग प्रांत को कोर्ला आर्मी बेस पर नियुक्त किया है.

परमाणु बमवर्षक भी किये तैनात

आज मंगलवार चार अगस्त को सैटेलाइट तसवीरों से परमाणु हथियार वाहक मिसाइल की तैनाती की जानकारी सामने आई है. इसके एक दिन पूर्व ऐसी ही एक और अहम जानकारी में पता चला है कि लद्दाख से 600 किलोमीटर से आगे चीन ने अपने परमाणु बमवर्षक तैनात किए हैं.

भारत के शहर हैं निशाने पर

 सैटेलाइट तस्वीरों ने आसमान से अपना काम बहुत साफ किया है. सैटेलाइट ने जो तसवीरें भेजी हैं उनसे साफ नजर आ रहा है कि चीन ने भारतीय सरहद के समानान्तर बड़े पैमाने पर अपनी परमाणु शक्ति को बढ़ावा दिया है. चीन की परमाणु मिसालों DF-26/21 मिसाइलें चार से पांच हजार किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं. इस तरह से देखें तो पता चलता है कि चीन ने भारत पर इन मिसाइलों का इस्तेमाल किया तो अधिकतर भारतीय शहर इसके निशाने पर आ जायेंगे.

ये भी पढ़ें. क्या मुंबई पुलिस पर चल सकता है मुकदमा?

ट्रेंडिंग न्यूज़