Gilgit -Baltistan में भी अब इमरान की सरकार

 गिलगिट-बाल्टिस्तान में हुए चुनवाओं में भारी विरोध के बीच इमरान की पार्टी सरकार ने बहुमत हासिल करके अब सरकार बनाने की तैयारी कर ली है..    

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 26, 2020, 02:22 PM IST
  • इमरानी पार्टी को हासिल हुई हैं दस सीटें
  • पीटीआई को मिली है पहली जीत
  • ये था गिलगिट-बाल्टिस्तान का विधानसभा चुनाव
Gilgit -Baltistan में भी अब इमरान की सरकार

नई दिल्ली.    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नाम है इमरान खान की पार्टी का. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने गिलगिट-बाल्टिस्तान में विपक्ष के भारी विरोध के बीच भी भारी जीत दर्ज की है और अब इमरान खान यहां अपनी दूसरी सरकार बनाने को तैयार नज़र आ रहे हैं.

हासिल हुई हैं दस सीटें

गिलगिट-बाल्टिस्तान में इमरान खान की पार्टी के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं था. यहां अक्सर भारत समर्थन के नारे लगाए जाते हैं. इन सबके बाद यहां का विपक्ष बहुत शक्तिशाली है जिसने इमरान की पार्टी के खिलाफ जम कर मुहिम चलाई, तो भी यहां की जनता ने पाकिस्तान और इमरान को जिन्दाबाद कर दिया और मात्र दस सीटें फतेह करके इमरानी पार्टी गिलगिट-बाल्टिस्तान में सरकार बनाने जा रही है.

पीटीआइ को मिली है पहली जीत

गिलगिट-बाल्टिस्तान में बहुमत हासिल करने वाली वजीरे आजम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने यहां के चुनावों में बहुमत हासिल किया है और अब पीटीआइ आजाद कश्मीर के इस हिस्से में अपनी सरकार बनाने को तैयार है. पहली बार ऐसा हुआ है कि देश के बाहर इमरानी पार्टी ने अपना परचम लहराया है.

ये था विधानसभा चुनाव

चूंकि पाकिस्तान गिलगिट-बाल्टिस्तान वाले आजाद कश्मीर के हिस्से को पाकिस्तान का इलाका मानता है इसलिये उसने यहां के चुनावों को विधानसभा चुनाव का दर्जा दिया है. इमरानी पार्टी पीटीआइ ने यहां सिर्फ दस सीटें जीत करके भी बहुमत हासिल कर लिया है. इसकी वजह उसे बारह अतिरिक्त सीटों का समर्थन प्राप्त होना है. पीटीआई को छह निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन भी हासिल हो गया है. इतना ही नहीं छह आरक्षित सीटों के मनोनीत सदस्यों ने भी पीटीआइ को अपना समर्थन दिया हुआ है.

ये भी पढ़ें.. Mumbai के लिए एक बहुत दहशतनाक दिन था 26/11

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़