अब ओबामा ने कहा - ट्रम्प ने की कोरोना-लापरवाही

डोनाल्ड ट्रम्प इस समय दुनिया के सबसे तनावग्रस्त राजनेता हैं क्योंकि वो उस देश के प्रमुख हैं जहां कोरोना के संक्रमण की सबसे बड़ी मार पड़ी है और सबसे ज्यादा लोगों की मौतें भी वहीं हुई हैं..ऐसे में पूर्व-राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रम्प के तनाव को और बढ़ा दिया है..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 10, 2020, 03:46 PM IST
    • ओबामा ने कोरोना के निवारण के उपायों को लकेर ट्रम्प को लापरवाह कहा
    • ''कोरोना से निपटने के उपाय अपर्याप्त''
    • ''न्यायपालिका भी है संकट में''
    • दरअसल मामला राष्ट्रपति चुनावों का है
अब ओबामा ने कहा - ट्रम्प ने की कोरोना-लापरवाही

नई दिल्ली.  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामाना ने वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना की है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प को कोरोना से निपटने को लेकर लापरवाह ठहराते हुए कहा है कि अमेरिका की कार्रवाई कमजोर और दागदार है.

 

''कोरोना से निपटने के उपाय अपर्याप्त'' 

जबकि कोरोना ने दुनिया में कहर बरपाया हुआ है, अमेरिका में उसका विकराल रूप देखने को मिला है. यहां लगभग साढ़े लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और कोरोना-मौतों का आंकड़ा करीब 80 हजार के  पहुंच गया है. इस दौरान अब पूर्व-अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर बिगड़ गए हैं और उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के उपायों को ले कर देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी निंदा की है.

''न्यायपालिका भी है संकट में'' 

ऐसा लगता है बराक ओबामा सिर्फ कोरोना को लेकर ही नहीं बल्कि उसके पहले से ही डोनाल्ड ट्रम्प से खफा हैं. ओबामा ने अपने पूर्व प्रशासन के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को लेकर ये भी कहा कि लगता है कि अमेरिका में न्यायपालिका संकट में है. ओबामा पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ न्याय मंत्रालय द्वारा आपराधिक मामला वापस लिए जाने की बात कर रहे थे. 

 

असल मामला राष्ट्रपति चुनावों का है  

ब्लेम गेम के ये असल मामला इस साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव  से जुड़ा हुआ है. बराक ओबामा ने इस चुनाव में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन का समर्थन की अपील की है जो कि तीन नवंबर 2020 को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने जा रहे हैं. ओबामा ने ट्रम्प पर अपरोक्ष हमला करते हुए कहा कि अमेरिका को स्वार्थी होने, विभाजित होने और दूसरों को शत्रु की तरह देखने जैसी दीर्घकालिक को-परम्पराओं से लड़ना होगा क्योंकि ये को-पॉयराम्पराएं अब अमेरिका के जनजीवन में  व्याप्त हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें. पहले हटाया लॉकडाउन फिर दुबारा लगाना पड़ा

ट्रेंडिंग न्यूज़