कश्मीर पर पाकिस्तान का घिनौना चेहरा सामने आया, ऑन एयर कुबूल किया अपना गुनाह

कैमरे पर पहली बार पाकिस्तान ने कुबूल किया है कि कश्मीर में अलगाववाद की आग लगाने में उसका पूरा हाथ था.  पाकिस्तान ने कश्मीर में साजिश रचने की बात भी खुलकर मानी है.   

Written by - Sandeep Singh | Last Updated : Oct 21, 2020, 06:20 AM IST
    • कश्मीर पर पाकिस्तानी मंत्री ने कुबूला अपना गुनाह
    • आतकवाद फैलाने की बात मानी
कश्मीर पर पाकिस्तान का घिनौना चेहरा सामने आया,  ऑन एयर कुबूल किया अपना गुनाह

नई दिल्ली: इमरान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद (Sheikh rasheed) ने इस साजिश को कुबूल किया है कि पाकिस्तान (Pakistan) कैसे आतंकियों और अलगाववादियों के सहारे कश्मीर (Kashmir) लेने की ख्वाहिश पाले हुए था.  कश्मीर के अलगाववादियों को भी पाकिस्तान ने पाल रखा था. ये खुलासा पहली बार खुद पाकिस्तान ने किया है. इंटरव्यू में मंत्री शेख रशीद ने खुलकर कहा कि इस्लामाबाद (Islamabad) की लाल हवेली का कौन सा कनेक्शन श्री नगर के लाल चौक से है, ये वक्त आने पर पता चलेगा और खुद अलगाववादी बताएंगे कि पाकिस्तान ने उनके साथ मिलकर कौन सी साजिश रची है.

पूरी दुनिया के आगे खुद एक्सपोज हुआ पाकिस्तान
भारत जानता है, भारत के पड़ोसी मुल्क जानते हैं और दुनिया जानती है कि जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) के अलगाववादी पाकिस्तान के इशारे पर नाचते थे. वो पाकिस्तान के इशारे पर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी कराते थे. वो आतंकियों को पनाह देते थे. लेकिन अब पाकिस्तान ने खुद ही ये बात कबूल कर ली है. 
इमरान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद ये कुबूल कर रहा है कि जम्मू कश्मीर के अलगाववादियों से उसके कनेक्शन हैं. ये अलगाववादी शेख रशीद के इशारे पर नाचते हैं और भारत के खिलाफ साजिश रचने में पाकिस्तान का साथ देते है. दरअसल, पाकिस्तान का ये रेल मंत्री इस्लामाबाद में एक चाय की दुकान के सामने फुटपाथ पर बैठकर पाकिस्तानी न्यूज चैनल GNN को इंटरव्यू दे रहा था, जिसमें पत्रकार ने उससे शेख रशीद के उसके एक बयान का हवाला देते हुए ये सवाल पूछा था-

पत्रकार- "आप कहते हैं कि लाल हवेली का ताल्लुक श्रीनगर के लाल चौक के साथ है. जब वक्त आएगा तो पता चलेगा. ये क्या है?"

शेख रशीद, रेल मंत्री, पाकिस्तान - "मेरे मरने के बाद जो तारीख लिखेंगे..वो लिखेंगे कि मैंने कश्मीर में क्या किया...अभी मैं कुछ नहीं कह सकता...लेकिन मेरे मरने के बाद मीरवाज साहब, गिलानी साहब और अपने नौजवान जो हमारे हैं....वो बेहतर बताएंगे."

शेख रशीद के कुबूलनामे पर गुपकार गैंग की बोलती बंद

इस इंटरव्यू में पाकिस्तान के सबसे बड़ा मौकापरस्त सियासतदान शेख रशीद ने खुलकर अलगाववादी मीरवाइज उमर फारुख, और सैयद अली शाह गिलानी का नाम लिया. जिसके बाद दुनिया के सामने ये साबित हो गया है कि कश्मीर के अलगाववादियों का पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन था, जो पाकिस्तान सरकार और ISI के इशारे पर कश्मीर में साजिश रचते रहते थे. शेख रसीद का ये बयान उस गुपकार गैंग के मुंह पर करारा तमाचा है. जिसके नेता अलगाववादियों के हिमायती थे.  इन नेताओं ने 2017 में गिरफ्तार हुए 7 अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध किया था। शेख रसीद का ये बयान महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को भी सुनना चाहिए. क्योंकि वक्त इन नेताओं ने अलगाववादियों की गिरफ्तारी को गलत करार दिया था. अब शेख रसीद के कुबूलनामे के बाद इन्हें जवाब नहीं सूझ रहा है.

पार्लियामेंट में भी कश्मीर पर बयान दे चुका है शेख रशीद
इससे पहले जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 बेअसर करने करने के फैसले के बाद पाकिस्तान की पार्लिटामेंट में शेख रशीद ने कश्मीर के ऊपर एक स्पीच दी थी, जिसमें उसने खुलकर कहा था कि उसे कश्मीर के बारे में चप्पे चप्पे की मालूमात है। अपनी स्पीच में शेख रसीद ने आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा था कि अब मोदी ने जम्मू कश्मीर के सभी तुर्रम खां की बोलती बंद कर दी है. 
उसने कहा कि "कश्मीर को मैं अंदर से जानता हूं। कश्मीर को मैं लाल चौक से लेकर हव्वा कदल और जैनदार मोहल्ले तक जानता हूं....अब कश्मीरी घर में नहीं बैठेगा जनाब...  आज कश्मीर में वो लोग जो बड़े अपने आप को राफ्त में समझते थे...जो लोग अपने आप को ये समझते थे कि वो एक रास्ता बना सकते हैं..आज मोदी ने सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। आज मोदी ने एक वाजे पैगाम दिया है.''
शेख रशीद ने बड़बोलापन तो दिखाया. लेकिन वह सच भी साथ में  बता दिया कि कैसे पाकिस्तान ने कश्मीरियों को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया है. 

ये भी पढ़ें- सियासी दलदल में गले तक डूबे इमरान 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़