नई दिल्ली: इमरान खान के लिए मुसीबत बना मौलाना खादिम रिजवी की मौत अचानक हो गई. जिसके बाद पाकिस्तान के सत्ता प्रतिष्ठान ने राहत की सांस ली है. लेकिन मौलाना की मौत के पीछे साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता.
कई दिनों से बीमार था मौलाना खादिम, पाक मीडिया में मौत की अलग-अलग वजहें
फ्रांस और हिन्दुस्तान के खिलाफ जहर उगलने वाले मौलाना खादिम की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी, जिस पर उसने खास ध्यान नहीं दिया था. तबीयत खराब होने के बावजूद वो लाहौर से इस्लामाबाद का सफर तय किया था और TLP के मार्च में हिस्सा लिया था.
इस्लामाबाद में ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उसे वापस लाहौर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मौलाना की मौत को लेकर पाक मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही हैं. कहीं उसकी मौत के पीछे कोरोना बताया जा रहा है तो कहीं ये भी खबरें हैं कि इमरान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से ISI ने एक सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या कराई है जो मौत की शक्ल में नजर आ रही है.
कौन था ये सनकी मौलाना जो हिन्दुस्तान से करता था बेइंतेहा नफरत?
मौलाना खादिम हुसैन रिजवी ह्वील चेयर से उठ नहीं पाता था लेकिन उसके भाषण इतने जहरीले होते थे कि उसके समर्थक उसकी हर जुबान पर जान देने को तैयार रहते थे. पाकिस्तान में तेजी से उभर रही कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी TLP का फाउंडर और चीफ मौलाना खादिम हुसैन रिजवी बेमौत मर गया है.
चंद रोज पहले तक उसे जरा सा इल्म नहीं था कि मौत उसके सिर पर मंडरा रही थी. वो तो इस्लामाबाद में डेरा जमाए बैठा था और फ्रांसीसी राजदूत की हत्या की साजिश रच रहा था लेकिन उसको क्या पता था कि खुद मौत, उसी की धड़कन बंद करने की साजिश रच रही है.
2 दिन पहले हिन्दुस्तान को बाबरी का बदला लेने की दी थी धमकी
अभी 2 दिन पहले ही उसने हिन्दुस्तान को धमकी दी थी कि उसकी पार्टी TLP के जेहादी बाबरी मस्जिद का बदला लेकर रहेंगे लेकिन उसे क्या पता था कि बदले की आग दिल में लिए वो कब्र में चला जाएगा. हिन्दुस्तान को धमकी देते हुए उसने कहा था, ''हमें कुतुबमीनार भी कुतुबुद्दीन एबक छोड़कर गए थे, दिल्ली में मस्जिद भी हमारी है, आगरा का ताजमहल भी हमारा है, बाबरी मस्जिद के साथ जो तुमने किया, उसका बदला तो हमें लेना है."
कश्मीर में अपने जेहादी भेजना चाहता था मौलाना खादिम
मौलाना खादिम ने कश्मीर को भी अपने जिहादियों के जरिए फतह करने की योजना बनाई थी. उसने खुले मंच से इमरान खान को कश्मीर मुद्दे पर भारत से मात खाया हुआ खिलाड़ी बताते हुए कहा था कि कश्मीर का मसला उसका संगठन TLP हल करेगा. जैसे मुसलमानों ने मक्का फतह किया था उसी तरह कश्मीर को भी लेंगे.
मौलाना खादिम ने कहा था, ''चौक पर खड़े होकर आधे घंटे तक भाषण देने से कश्मीर आजाद नहीं होगा. कश्मीर आजाद ऐसे ही होना है. जैसे मक्का फतह हुआ. जैसे सदर फतह हुआ. जब कश्मीर फतह करना है तो मेरी दो बात करा दो.''
खादिम ने फ्रांस के राष्ट्रपति का सिर कलम करने का दिया था नारा
मौलाना खादिम हुसैन रिजवी कितना सनकी था, इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि उसने इस्लामाबाद स्थित फ्रांस के राजदूत और फ्रांसिसी राष्ट्रपति का सिर कलम करने का नारा दिया था और उसी मंशा को लेकर उसने इस्लामाबाद में अपने 5 हजार जेहादियों को लेकर कूच किया था.
2015 में बनाई थी कट्टर इस्लामिक राजनीतिक पार्टी TLP
मौलाना खादिम की मौत के बाद इमरान खान ने राहत की सांस ली है क्योंकि अगले चुनाव में बरेलवी पंथ का ये मौलाना इमरान खान को चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाला था. इस्लामिक कट्टरपंथी होने की वजह से उसकी पार्टी TLP को पाकिस्तान में तेजी से पॉपुलैरिटी मिल रही थी. इसी वजह से वो खुले मंच से इमरान खान को फ्रांस और कश्मीर के मसले पर नाकारा बताने लगा था.
मौलाना खादिम ने 2015 में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान नाम की कट्टर इल्लामिक राजनीतिक पार्टी बनाई थी. बरेलवी पंथ का मौलाना होने की वजह से उसे पाकिस्तान में काफी मशहूरियत हासिल हो रही थी. दरअसल पाकिस्तान का एक बड़ा तबका बरेलवी मत को मानने वाला है लेकिन उनका कोई राजनीतिक प्रतिनित्व नहीं था. यही सोचकर मौलाना खादिम ने TLP का गठन किया को 5 सालों में काफी मशहूर हो गई.
अगले चुनाव में वो पूरे पाकिस्तान में चुनाव लड़ने वाला था. इस्लामाबाद कूच करना उसकी सियासी महात्वाकांक्षा का ही एक हिस्सा था. लेकिन दूसरों की मौत का हु्क्म देने वाले मौलाना खादिम को खुद पता नहीं था कि मौत उसके सिर पर सवार हो चुकी है.
मौलाना खादिम ने फ्रांस पर एटम बम से हमला करने की मांग की थी
कट्टरपंथ के नशे में अंधा हो चुका मौलाना सादिक ने फ्रांस पर एक साथ पाकिस्तान की सभी मिसाइलों को मारने की वरालत भी की थी। यही नहीं, फ्रांस में टीचर का सिर कलम होने के बाद फ्रांस के कड़े ऐक्शन लेने पर मौलाना खादिम अपना आपा खो बैठा था और उसने इमरान सरकार से फ्रांस पर एटम बम दागने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-दुनिया को परमाणु युद्ध की आग में झोंकना चाहता है सनकी मौलाना
ये भी पढ़ें- इमरान के खिलाफ़ आखिरी ऐलान-ए-जंग
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234