इमरान खान का छलका दर्द, अमेरिका के साथ भारत जैसा बराबरी का रिश्ता चाहता है पाकिस्तान

इमरान खान ने इच्छा जताई कि अमेरिका के साथ पाकिस्तान को भी बराबर का स्थान और भारत जैसा सम्मान मिले.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2021, 06:20 PM IST
  • अनुच्छेद 370 पर पाक का रोना जारी
  • इमरान खान ने स्वीकार की गलती
इमरान खान का छलका दर्द, अमेरिका के साथ भारत जैसा बराबरी का रिश्ता चाहता है पाकिस्तान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और अमेरिका के संबंधों में बहुत मजबूती आई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर आ चुके हैं और उन्होंने कई बार हिंदुस्तान की तारीफ की है.

उनके बाद राष्ट्रपति बने जो बाइडेन भी भारत के साथ मजबूत संबन्ध स्थापित करने की वकालत की है. अमेरिका के सामने भारत का स्थान हमेशा बराबर के देश वाला रहा है. यही चाहत पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की भी है. उन्होंने इच्छा जताई कि अमेरिका के साथ पाकिस्तान को भी बराबर का स्थान और भारत जैसा सम्मान मिले.

अमेरिका के साथ बराबरी का रिश्ता चाहता है पाकिस्तान- इमरान

अमेरिका के युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से जाने के बाद वहां और क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा निभाई जा सकने वाली भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान वाशिंगटन के साथ “सभ्य” और “बराबरी” वाले रिश्ते चाहता है जैसे कि अमेरिका के ब्रिटेन या भारत के साथ हैं.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी अखबार को दिए साक्षात्कार के दौरान यह टिप्पणी की.

भारत से मजबूत रिश्ते चाहता है पाक

उन्होंने साक्षात्कार में इस बात को लेकर निराशा भी जाहिर की कि भारत के साथ रिश्तों को सामान्य करने के उनके प्रयासों पर कोई प्रगति नहीं हुई यद्यपि उन्होंने अगस्त 2018 में पदभार संभालने के कुछ समय बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क किया था.

पाकिस्तानी अखबार की खबर के मुताबिक यह साक्षात्कार ऐसे वक्त आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को अपने अफगानी समकक्ष अशरफ गनी के साथ व्हाइट हाउस में आमने-सामने की पहली मुलाकात की.

आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का साझेदार रहा पाक- इमरान

इमरान खान ने कहा कि क्षेत्र के भारत जैसे अन्य देशों के मुकाबले उसका अमेरिका के साथ करीबी रिश्ता रहा है और आतंकवाद के खिलाफ जंग में वह अमेरिका का साझेदार था.

उन्होंने कहा कि अमेरिका के अफगानिस्तान से जाने के बाद, पाकिस्तान मूल रूप से एक सभ्य रिश्ता चाहता है जैसा आपका देशों के साथ होता है और हम अमेरिका के साथ अपने कारोबारी रिश्तों में सुधार करना चाहेंगे.

सभ्य रिश्तों की अपनी परिकल्पना के बारे में विस्तार से बताने के लिये कहे जाने पर खान ने कहा कि वह ऐसे रिश्ते चाहते हैं जैसा “अमेरिका और ब्रिटेन की बीच है या जैसा अब अमेरिका और भारत के बीच है  इसलिये, ऐसा रिश्ता जो बराबरी वाला हो.

इमरान खान ने स्वीकार की गलती

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के दौरान संबंध थोड़े असंतुलित थे. उन्होंने कहा कि यह असंतुलित रिश्ता था क्योंकि अमेरिका को लगता था कि वो पाकिस्तान को सहायता दे रहा है.

उन्हें लगता था कि पाकिस्तान को ऐसे में अमेरिका की आज्ञा माननी होगी और अमेरिका की बात को मानने की कोशिश के चलते पाकिस्तान को काफी कीमत चुकानी पड़ी.

70 हजार पाकिस्तानी मारे गए, और 150 अरब डॉलर से ज्यादा का अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा क्योंकि आत्मघाती हमले हो रहे थे और पूरे देश में बम फट रहे थे.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में हिंदुस्तान का नाम रोशन करेंगे खिलाड़ी, खेल मंत्री ने उत्साहवर्धन के लिए शुरू किया ये अभियान

इमरान खान ने कहा कि इस असंतुलित रिश्ते के साथ मुख्य समस्या थी कि पाकिस्तानी सरकार ने वह करने की कोशिश की जिसमें वह सक्षम नहीं थी और इसकी वजह से “दोनों देशों में अविश्वास” पैदा हुआ.

'भारत में कोई और सरकार पाक से सुधार सकती है रिश्ते'

साक्षात्कार में खान ने यह भी दावा किया कि भारत में अगर कोई दूसरी सरकार होती को पाकिस्तान के उनके साथ रिश्ते बेहतर होते और वे बातचीत के जरिये अपने सभी मतभेदों को सुलझाते.

उन्होंने कहा कि जब मैंने पदभार संभाला था तो मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक सामान्य, सभ्य कारोबारी रिश्ते (बनाने) का नजरिया रखा. हमनें कोशिश की लेकिन बात आगे बढ़ी नहीं.

अनुच्छेद 370 पर पाक का रोना जारी

इमरान खान ने दावा किया कि अगर वहां कोई दूसरा भारतीय नेतृत्व होता, मुझे लगता है हमारे उनके साथ अच्छे रिश्ते होते.

भारत द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लेने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के बाद दोनों देशों में संबंध और बिगड़ गए. पाकिस्तान हर मंच पा कश्मीर का मुद्दा उछालकर अपने पक्ष में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को लाने की कोशिश करता रहता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़