नई दिल्ली: इंसान भले ही प्रकृति यानी कुदरत के साथ कितना भी अत्याचार करे. लेकिन प्रकृति भी मां है. और एक मां भी अपने बच्चे के साथ ज्यादा देर तक बुरा होते देख नहीं सकती. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में महीनों से लगी जंगलों की आग पर अब कुदरत ने बारिश की शक्ल में अपनी ममता का मरहम लगाया है. नतीजा ये है कि महीने से झुलस रही ऑस्ट्रेलिया की धरती को धीरे-धीरे तपिश से राहत मिलने लगी है. मासूम और बेज़ुबान जानवरों के लिए ये बारिश किसी Life Line से कम नहीं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी राहत
WATCH: Heavy rain is bringing relief to drought-stricken communities, and this 18-month-old boy couldn't contain his excitement at seeing it for the first time. #9News
About the rainfall: https://t.co/n2q44inxrq pic.twitter.com/H6D41KrUeo
— Nine News Australia (@9NewsAUS) January 16, 2020
उपर दिए वीडियो में ये खुशी उस उम्मीद के लिए है जो इस बारिश ने जगाई है. 4 महीने से लगी आग को लेकर जब ऑस्ट्रेलिया में सब नाउम्मीद हो चुके थे. जानवर तक बेबस होकर अपना सब कुछ बर्बाद होता देख रहे है. तब इन ज़ख्मों पर मरहम खुद कुदरत ने लगाया है.
हजारों फायरफाइटर्स भी आग को काबू में नहीं कर पाए लेकिन अब आसमान से राहत की बरसात हो रही है. इस बरसात को देखकर यहां के लोगों में काफी खुशी का माहौल है. जंगलों में लगी आग से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यू साउथ वेल्स में भी अच्छी बारिश है.
अगले हफ्ते और बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक हफ्ते के अंत कर और ज्यादा बारिश की उम्मीद है. बारिश से जंगलों में लगी आग से तो राहत मिल ही रही है वहीं आस-पास के इलाकों में धुआं पहुंचने से खराब हुई वायु गुणवत्ता में भी सुधार होगा.
वैसे तो ऑस्ट्रेलिया में हर साल आग लगती है लेकिन साल 2019 में ये काफी पहले शुरू हो गई और लंबे समय तक लगी रही। साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया को सबसे सूखा और गर्म देश दर्ज किया गया। इसी का नतीजा रहा कि जब यहां के जंगलों में आग लगी तो अब तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका, इस बरसात से ही थोड़ी राहत मिली है।
100 करोड़ जानवर मारे जा चुके हैं!
वहीं ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी इस आग में 100 करोड़ जानवर मारे जा चुके हैं. जो बचे हैं वो भी भूख- प्यास से तड़प रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले कोआला, कंगारू और वालाबी जानवर इस आग में बेबस हो गए. इसलिए लोगों ने खुद ही इन्हें रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया. इन सभी मुश्किल हालातों के बीच आसमान से बरसी ये राहत एक बड़ा सुकून लेकर आई है.
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़े अग्निकुंड का 'रेड अलर्ट'
बारिश ने ऑस्ट्रेलिया के बड़े हिस्से में लगी आग को शांत करने में बड़ी मदद की है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के दूसरे हिस्सों में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए युद्ध स्तर पर राहत कार्य भी चलाया जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की मदद के लिए अमेरिका, कनाडा से भी कई फायरफाइटर्स पहुंच चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में तबाही का मंजर, पलायन करने पर मजबूर हुए लोग