नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) भले ही ये कहते हों कि पाकिस्तान (Pakistan) में उन्होंने बहुत से बदलाव किये हैं लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर हैं. पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं और सिखों को निशाना बनाया जा रहा है. आए दिन हिंदू धर्म स्थलों (Hindu Temples) को तोड़ने की खबरें आती रहती हैं. इमरान खान इन सभी घटनाओं पर चुप्पी साधे रहते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मस्थलों के रखरखाव के लिये बनाया गया प्रधिकरण ढ़ंग से काम नहीं कर रहा है.
आए दिन इस्लामिक कट्टरपंथी बनाते हैं धर्मस्थलों को निशाना
एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन स्थलों के रखरखाव के लिये जिम्मेदार इवैक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकतर प्राचीन एवं पवित्र स्थलों के रख-रखाव में नाकाम रहा है. खबर में कहा गया है कि उच्चतम न्ययाालय ने डॉक्टर शोएब सडल के एक सदस्यीय आयोग का गठन किया था इसमें तीन सहायक सदस्यों डॉक्टर रमेश वंकवानी, साकिब जिलानी और पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल शामिल थे.
ये भी पढ़ें- संसद में बोले राजनाथ, 'मार्च तक भारत को मिलेंगे 17 और राफेल'
ETPB नहीं कर पा रहा धर्म स्थलों की रखवाली
सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू मंदिरों की स्थिति पर रिपोर्ट देने के लिए डॉक्टर शोएब सदल के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग गठित किया था। आयोग ने अपनी सातवीं रिपोर्ट 5 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट को दी है. इसमें कहा गया है कि ETPB अपनी जिम्मेदारी नहीं संभाल सका है. लगातार पाकिस्तान में इस्लामिक कट्टरपंथी हिंदू धर्मस्थलों को निशाना बनाते रहते हैं. इस पर भी कोई रोक नहीं लग पा रही है.
खैबर पख्तूनख्वा में एक सदी पुराने हिंदू मंदिर को तोड़ दिया गया था. इस मंदिर पर दिसंबर 2020 में भीड़ ने हमला किया था और आग लगा दी थी. इसके बाद पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. इसके बावजूद पाकिस्तान सरकार कट्टरपंथियों के खिलाफ कुछ नहीं बोल रही है.
मंदिरों की संपत्ति भी खतरे में
गौरतलब है कि पाकिस्तान में 365 मंदिर हैं जिनमें से सिर्फ 13 के रखरखाव की जिम्मेदारी ETPB ने ली हुई है. वहीं, 65 मंदिर ऐसे हैं जिनकी देखरेख हिंदू समुदाय खुद कर रहा है तो वहीं 287 मंदिरों को भू-माफियाओं के हवाले छोड़ दिया गया है. भारत में मुसलमानों का रोना रोने वाले इमरान खान पाकिस्तान में हिंदुओं की दशा पर चुप हैं. इससे उनके तथाकथित नये पाकिस्तान की पोल खुल जाती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.