South Korea: Samsung के वाइस प्रेसिडेंट को ढाई साल की सजा, जानिए क्या हैं आरोप

सैमसंग के वर्तमान कार्यकारी प्रमुख को ढाई साल की सजा होने से लोग सकते में हैं और सोच रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्या अपराध किया है जिसकी उन्हें इतनी बड़ी सजा झेलनी पड़ रही है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 18, 2021, 08:20 PM IST
  • रिश्वतखोरी के मामले में गए जेल
  • सैमसंग कम्पनी की छवि धूमिल
South Korea: Samsung के वाइस प्रेसिडेंट को ढाई साल की सजा, जानिए क्या हैं आरोप

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया (South Korea) की सैमसंग (Samsung) कंपनी के डिफैक्टो चीफ ली जे योंग  (Lee Jae Yong) को ढाई साल की सजा सुनाई गई है. दुनियाभर में इस खबर की चर्चा हो रही है. सैमसंग  कंपनी (Samsung) पूरी दुनिया में कारोबार करती है और उसके करोड़ों की संख्या में उपभोक्ता हैं.

सैमसंग के वर्तमान कार्यकारी प्रमुख को ढाई साल की सजा होने से लोग सकते में हैं और सोच रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्या अपराध किया है जिसकी उन्हें इतनी बड़ी सजा झेलनी पड़ रही है.

रिश्वतखोरी के मामले में गए जेल

उल्लेखनीय है कि रिश्वतखोरी के मामले में कोर्ट ने ली जे योंग को 2.5 साल की जेल की सजा सुनाई. कोर्ट ने ली जे योंग पर रिश्वत देने का दोष साबित होने के बाद उन्हें सजा दी. गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में पूर्व राष्ट्रपति को रिश्वत देने के मामले में सियोल कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद सैमसंग कंपनी के डिफैक्टो चीफ ली जे योंग को गिरफ्तार कर लिया गया.

क्लिक करें- Republic Day 2021: परेड में गरजेगा राफेल, दहलेंगे दुश्मन

सैमसंग कम्पनी की छवि धूमिल

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यशाली बात है कि दक्षिण कोरिया (South Korea) की टॉप कंपनी सैमसंग को इस तरह के अपराध में शामिल पाया गया. सैमसंग देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े इनोवेटर्स में से एक है. साल 2017 में ली जे योंग को पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून हे के एक सहयोगी को रिश्वत देने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया था. हालांकि इसके बाद उनकी सजा कम करने के लिए दक्षिण कोरिया के सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़