कहा- इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं, हजारों पुतलों के सिर कलम कर रहा तालिबान

तालिबान के मिनिस्ट्री ऑफ प्रोपेगैंडा ने आदेश दिया है दुकानों के बाहर और भीतर रखे पुतलों के सिर कलम कर दिए जाएं. इस आदेश के बाद अफगानिस्तान में दुकानदार अपने पुतलों के सिर कलम कर रहे हैं, ठीक वैसे जैसे आतंकी किसी इंसान का सिर कलम करते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 4, 2022, 11:16 AM IST
  • सिर कलम के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं
  • पहले आदेश दिया था कि पुतलों को पूरी तरह से नष्ट करना होगा
कहा- इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं, हजारों पुतलों के सिर कलम कर रहा तालिबान

लंदन: बिना नकाब वाली महिलाओं को तो छोड़िए अफगानिस्तान में राज कर रहे तालिबान को खुले सिर वाले पुतले तक मंजूर नहीं हैं. इसलिए तालिबान के मिनिस्ट्री ऑफ प्रोपेगैंडा ने आदेश दिया है दुकानों के बाहर और भीतर रखे पुतलों के सिर कलम कर दिए जाएं. इस आदेश के बाद अफगानिस्तान में दुकानदार अपने पुतलों के सिर कलम कर रहे हैं, ठीक वैसे जैसे आतंकी किसी इंसान का सिर कलम करते हैं. पुतलों के सिर कलम के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

सोमवार को ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में पुतले का सिर कलम करते दिखाया गया है. सिर कलम करने वाला  'अल्लाह अकबर' चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. वहीं पहले से कटे सिर उसके पैरों के पास पड़े देखे जा सकते हैं. यह वीडियो तालिबान द्वारा हेरात प्रांत में दुकानदारों को पुतलों का सिर हटाने का आदेश देने के बाद आया है. 

पहले दिया था सारे पुतले हटाने का आदेश, फिर...
प्रारंभ में, तालिबान की ओर से दुकानदारों को बताया गया था कि उन्हें पुतलों को पूरी तरह से नष्ट करना होगा. लेकिन दुकानदारों ने शिकायत की कि इससे उनका व्यापार बर्बाद कर देगा. वैसे ही अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था कमोबेश ध्वस्त हो गई है. इसके बाद मंत्रालय के प्रमुख शेख अजीज-उ-रहमान ने पुतलों के सिर कलम का यह आदेश दिया गया. यह चौंकाने वाला क्षण है कि तालिबान के आदेश पर अफगानिस्तान में पुतले का सिर कलम कर दिया जाता है, जो समूह की इस्लाम की सख्त व्याख्या का उल्लंघन करता है.

यह भी पढ़िए-  अगर फेल हुआ एलन मस्क का ड्रीम प्लान तो एक-दूसरे को खाने लगेंगे इंसान

मूर्तिपूजा, या मूर्तियों की पूजा, इस्लाम में एक गंभीर पाप माना जाता है जो अल्लाह के अलावा किसी और चीज की पूजा पर प्रतिबंध लगाता है.
वहीं दुकानदारों का कहना है कि  'पुतलों के सिर ढके होने चाहिए, हटाए नहीं जाने चाहिए. 'प्रत्येक पुतले की कीमत 70 से 100 डॉलर है, और उनका सिर काटने से एक बहुत बड़ा वित्तीय नुकसान होगा.'

महिलाओं पर पहले ही लग चुकी हैं पाबंदियां
महिलाओं और लड़कियों को 'सुरक्षा' के नाम पर घरों तक ही सीमित कर दिया गया है. तालिबान ने उन्हें बड़े पैमाने पर कार्यस्थलों और स्कूलों से हटाने का काम शुरू कर दिया. 

हाल के हफ्तों में, इस्लामवादियों ने महिलाओं को पुरुष अभिभावक के बिना लंबी दूरी की सड़क यात्राएं करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया और कहा कि उन्हें कार में बुर्का पहनना चाहिए. साथ ही उन्होंने वाहनों में सभी संगीत पर प्रतिबंध लगा दिया.

यह भी पढ़िए- सिख महिला प्रीत चंडी ने रचा इतिहास, अकेले दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचीं, ऐसा करने वाली पहली गैर श्वेत महिला बनीं 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़