Afghanistan: महिलाओं पर हावी होता जा रहा तालिबान, घर से निकलना तो दूर, खिड़की पर खड़ा होना, बोलना भी जुर्म

Afghanistan: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार लगातार महिलाओं के खिलाफ नए कानून बना रही है. अब महिलाओं के घर की खिड़कियों को बंद करने का फरमान जारी किया गया है. चलिए ऐसे में जानते हैं कि महिलाएं यहां और किस-किस तरह के कानूनों का सामना कर रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 30, 2024, 04:48 PM IST
    • तालिबान ने महिलाओं का सांस लेना भी किया दूभर
    • अब घर में खिड़की पर बनाने पर भी लगा दिया बैन
Afghanistan: महिलाओं पर हावी होता जा रहा तालिबान, घर से निकलना तो दूर, खिड़की पर खड़ा होना, बोलना भी जुर्म

नई दिल्ली: कैसा हो जब अचानक एक नियम बनाकर कह दिया जाए कि आप अपने घर में भी खुलकर नहीं बोल सकते, या फिर अपने मनचाहे कपड़े नहीं पहन सकते, या अपने घर की खिड़की पर भी नहीं खड़े हो सकते. सुनकर ही ऐसा लग रहा है कि कोई दम घोंट रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तालिबान के राज में महिलाएं इन हालातों को झेल रही हैं. जी हां, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में महिलाओं का जीना हर दिन दूभर होता जा रहा है. अब तालिबान ने महिलाओं के खिलाफ एक और कानून बना दिया गया है, जिसमें रेसिडेंशियल इलाकों की बिल्डिंग्स में खिड़कियों पर बैन लगाने के आदेश दिए हैं.

खिड़कियों को किया जाए बंद

सरकारी प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सर्वोच्च नेता के इस आदेश का एक पोस्ट शेयर किया है. इसके अनुसार, जिन घरों की खिड़कियों से महिलाएं दिख सकती हैं उन्हें बंद किया जाए. इसके अलावा कहा गया है कि रसोईघर, आंगन में काम करने वाली महिलाओं या कुओं से पानी लाने वाली महिलाओं को देखना भी अश्लील हरकतों को जन्म दे सकता है. ये फरमान जारी होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

महिलाओं पर लगाए जा चुके हैं कई बैन

अगस्त, 2021 में जब से तालिबान सत्ता में लौटा है, तब से महिलाओं को धीरे-धीरे सार्वजनिक जगहों से हटाया जा रहा है. यह पहली बार नहीं हुआ जब खिड़कियों पर बैन लगाने जैसा कोई महिला विरोधी आदेश जारी किया गया है, बल्कि इससे पहले भी कई इस तरह के कानून बन चुके हैं, जिनकी संयुक्त राष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पश्चिमी देशों में भी निंदा हो चुकी है. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो कानून.

सार्वजनिक स्थानों पर चुप रहना होगा

इससे पहले कानून बनाया गया था कि महिलाएं घर से बाहर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर चुप रहेंगी. यदि उन्हें किसी भी वजह से बोलना पड़ रहा है कि वह अपनी बात ऊंची आवाज करके नहीं बोल सकतीं.

घर में गाना गाने की मनाहीं

तालिबान सरकार ने घर के भीतर भी महिलाओं के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. महिलाओं के लिए कानून हैं कि वह घर के अंदर भी गाना नहीं गा सकतीं. इतना ही नहीं, वह जोर-जोर से कुछ पढ़ भी नहीं सकती हैं.

शरीर ढकें

महिलाओं को लेकर बनाए गए नियम में उन्हें सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि वह टाइट कपड़े नहीं पहन सकतीं, उन्हें अपना पूरा शरीर ढक कर रखना होगा. इसके अलावा वह  गैर मर्दों के सामने अपना शरीर ये चेहरा नहीं खुला रख सकतीं. उन्हें चेहरे को किसी मोटे कपड़े से ढकने का आदेश दिया गया है.

आवाज

कुछ स्थानीय टेलीविजन और रेडियो स्टेशन्स पर महिलाओं की आवाज के प्रसारण को भी बंद कर दिया गया है. यानी यहां इन टीवी और रेडियो चैनल्स पर सिर्फ पुरुष ही दिख सकते हैं और सुनाई दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मारने के बाद भी दुश्मन का पीछा नहीं छोड़ता इजरायल, मोसाद ने खोली चार रखेलों वाले हिजबुल्लाह के रसिक मिजाज सीनियर कमांडर की पोल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़