नई दिल्ली. बैट वूमन चीन से फरार हैं. कोई नहीं जानता कि वे कहां हैं. जानता तो कोई ये भी नहीं है कि वे जीवित हैं भी कि नहीं हैं. चीन की इस शीर्ष वायरोलॉजिस्ट ने उन सभी जानकारियों को निराधार करार दिया जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने अमेरिका के साथ कोविड-19 के पैदा होने संबन्धी कुछ रहस्य साझा किए हैं.
बैट वूमन का खुलासा - अमेरिका से कोई बात नहीं हुई
पिछले चार माह से रहस्यमय ढंग से लापता चीन की बैट वूमन ने बड़ा खुलासा किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि कोरोना वायरस को लेकर उनकी अमेेरिका से कोई बातचीत नहीं हुई है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीचैट पर वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की वायरस साइन्टिस्ट शी झेंगली ने अपनी बात कही. शी झेंगली को चमगादड़ों तथा उनसे संबंधित वायरस पर शोध के लिए 'बैट वूमेन' के नाम से भी पुकारा जाता है.
झेंगली ने हाल की 9 तसवीरें भी साझा कीं
झेंगली ने इस तरह की सभी अफवाहों को बेमानी साबित करते हुए कहा कि - मेरा और मेरे परिवार का सब ठीक चल रहा है. ये जानकारी देते हुए चीनी मीडिया ने बताया कि इस दावे के साथ शी झेंगली ने अपनी हाल की नौ तस्वीरें भी साझा कीं हैं. हालांकि इन तसवीरों की पुष्टि किस तरह हुई है, इस पर कुछ भी नहीं कहा गया.
झेंगली ने अपनी पोस्ट पर कही मन की बात
झेंगली के बारे में ये सारी जानकारी चीनी मीडिया से दुनिया को मिली है. चीनी मीडिया ने बताया कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की निदेशिका शी झेंगली ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि चाहे कैसी भी विकट परिस्थितियां क्यों न पैदा हो जायें, उनके लिये अपने देश को छोड़ कर जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता. चीन ने कुछ गलत नहीं किया है. चीन विज्ञान में पूरे विश्वास के साथ दुबारा फिर उस समय का साक्षी बनेगा जहां अंधकार नहीं होगा.
ये भी पढ़ें. पांच देशों की जांच में शंका की सुई चीन पर