नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर जल्द ही दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क के हाथों में जाने वाला है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के प्रस्ताव पर ट्विटर गंभीरता से विचार कर रहा है. दोनों पक्षों के बीच इस डील को लेकर बातचीत जारी है. रविवार को दोनों पक्षों के बीच बातचीत भी हुई थी और संभावना है कि जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
एलन मस्क के हाथ आ सकती है ट्विटर की कमान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ट्विटर इंक TWTR.N एलन मस्क के प्रस्तावित 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद में खरीदने के सौदे के बेहद करीब है. मस्क ने कहा कि, 'पिछले सप्ताह उन्होंने 46.5 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. जिसके बाद से वह सौदा करने के लिए कंपनी पर दबाव बना रहे हैं'.
मस्क के खरीदारी के ऑफर को ट्विटर बोर्ड गंभीरतापूर्वक कर रहा विचार
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को मस्क ने ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह अधिग्रहण का वित्त पोषण कैसे करेंगे. दूसरी ओर ट्विटर ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
मस्क ने कहा है कि वह ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते हैं क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है.
मस्क ने कहा था कि यह उनका 'सर्वश्रेष्ठ और अंतिम' ऑफर है. इस डील के लिए एलन मस्क हर शेयर का 54.20 डॉलर नकद में देने को तैयार हैं. इससे पहले कंपनी में मस्क ने 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके बाद सबसे बड़े हिस्सेदार के रूप में कंपनी ने मस्क बोर्ड में शामिल करने का ऑफर दिया था, लेकिन मस्क ने इसे ठुकरा दिया था.
ये भी पढे़ं- प्रशांत किशोर की भूमिका तय करने के लिए ये होगा सोनिया गांधी का अगला कदम