राष्ट्रपति पुतिन को जहर देकर मारना चाहते हैं ये रूसी अधिकारी, यूक्रेन का दावा

Russia Ukraine War Update: यूक्रेन के खुफिया अधिकारियों ने ये दावा किया है कि रूसी अधिकारी राष्ट्रपति पुतिन को जहर देकर मारना चाहते हैं. इसके पीछे की जो वजह बताई गई है वो बेहद चौंकाने वाली है. इस रिपोर्ट में जानें कौन है वो अधिकारी जो पुतिन के खिलाफ मौत की साजिश रच रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 21, 2022, 01:51 PM IST
  • पुतिन को जहर देकर मारने की साजिश
  • यूक्रेन इंटेलिजेंस ने किया बड़ा दावा
राष्ट्रपति पुतिन को जहर देकर मारना चाहते हैं ये रूसी अधिकारी, यूक्रेन का दावा

नई दिल्ली: उच्च वर्ग के रूसी अधिकारी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जहर देना चाहते हैं और पश्चिम के साथ व्यापार संबंधों को बहाल करने के लिए खुद को उनकी जगह रिप्लेस करना चाहते हैं. ऐसा दावा यूक्रेन के खुफिया अधिकारियों ने किया है. रिपोर्टों का दावा है कि समूह की योजना FSB के बॉस को राष्ट्रपति के रूप में स्थापित करने की है.

कौन देना चाहता है पुतिन को 'जहर'?

यूक्रेनी खुफिया के मुख्य निदेशक के अनुसार, उच्च श्रेणी के रूसी अधिकारी ने ही व्लादिमीर पुतिन को 'जहर' देने और एक उत्तराधिकारी को पश्चिम के साथ व्यापार संबंधों को बहाल करने की साजिश रची है. देश के रक्षा मंत्रालय में यूक्रेन के मुख्य खुफिया निदेशालय के अनुसार, रूस में प्रभावशाली व्यक्तियों के एक समूह ने तानाशाह को पद से हटाने की साजिश रचनी शुरू कर दी है.

यूक्रेनी खुफिया एजेंसी का कहना है कि एफएसबी के निदेशक ऑलेक्ज़ेंडर बोर्तनिकोव पुतिन को बदलने के लिए चुने गए व्यक्ति हैं. उस एजेंसी का नेतृत्व कर रहे हैं, जो डरावनी केजीबी के उत्तराधिकारी हैं. राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले पुतिन रूसी खुफिया एजेंसी के निदेशक थे और उन्होंने और बोर्तनिकोव दोनों ने केजीबी में लेनिनग्राद में एक साथ काम किया था.

रूसी अर्थव्यवस्था पर देश में है नाराजगी

अंदरूनी सूत्र कथित तौर पर रूसी अर्थव्यवस्था पर नाराज हैं, इसकी वजह यूक्रेन युद्ध है. प्रतिबंधों से रूस की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. खुफिया विभाग के मुख्य निदेशालय ने कहा: 'यह ज्ञात है कि बोर्तनिकोव और रूसी उच्च वर्ग के कुछ अन्य प्रभावशाली प्रतिनिधि पुतिन को सत्ता से हटाने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.अर्थव्यवस्था 

'विशेष रूप से, जहर, अचानक बीमारी या किसी अन्य 'संयोग' को बाहर नहीं किया जाता है.' यूक्रेन युद्ध के पहले तीन हफ्तों में सैन्य नुकसान के बाद बोर्तनिकोव पुतिन के पक्ष में नहीं रहे हैं - इस दौरान उन्होंने आठ जनरलों को भी बर्खास्त कर दिया है.

रूस ने यूक्रेन में अनुमानित 15,000 सैनिकों को खो दिया है. यूक्रेन के एक खुफिया सूत्र ने हाल ही में कहा: 'उल्लेखनीय है कि हाल ही में रूसी तानाशाह द्वारा बोर्तनिकोव को बदनाम किया गया है.'

बोर्तनिकोव के पास है अंदरूनी सूत्रों का नेटवर्क!

एफएसबी नेता के अपमान का आधिकारिक कारण यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में घातक गलत अनुमान है. 'बोर्तनिकोव  और उनके विभाग यूक्रेन के मूड और यूक्रेनी सेना की क्षमता का विश्लेषण करने के लिए जिम्मेदार थे.'

माना जाता है कि बोर्तनिकोव के पास यूक्रेन के भीतर काम करने और रहने वाले अंदरूनी सूत्रों का एक नेटवर्क है, जहां उन्होंने कई वर्षों तक एजेंटों का एक नेटवर्क चलाया.

इसे भी पढ़ें- World War 3: जल्द होने वाला है तीसरा विश्व युद्ध, जेलेंस्की का बड़ा संकेत

कहीं न कहीं यूक्रेन के इस दावे के बाद रूस में खलबली मची हुई है. किसी का ये मानना है कि ये बोर्तनिकोव को बदनाम करने की एक साजिश है, तो वहीं यूक्रेन अपने दावों पर टिका हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पोलैंड जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, क्या है वजह?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़