नई दिल्ली: कोरोना को लेकर पूरी दुनिया चिंतित हैं. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका हैं. अभी तक जो बातें सामने आई हैं उससे तो यहीं लगता है कि कोरोना सचमुच में दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका हैं. हम आपको 10 ऐसे तथ्यों के बारे में बताते हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं. घबराएं नहीं, लेकिन समझने की जरूरत हैं.
कोरोना पर 10 बेहद चिंताजनक तथ्य
1. दुनिया के 195 देशों में 145 देशों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है और केवल़ 40 छोटे देश-द्वीप इससे बचे हैं.
2. दुनिया की 7.5 अरब जनसंख्या में से 6 अरब से ज्यादा जनसंख्या तक पहुंचा
3. ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी के एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से 1 साल में 1.5 करोड़ लोगों की मौत की आशंका है.
4. ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी के एक रिपोर्ट के मुताबिक बेहद खतरनाक स्थिति में 6.80 करोड़ लोग कोरोना से मर सकते हैं.
5. ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से चीन में मृत्यु दर 2% है जबकि दुनिया में 3.4% और भले ही कम हैं लेकिन जितना फैला है उसके हिसाब से बहुत ज्यादा है.
6. ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी रिपोर्ट में ही कहा गया है कि चीन, भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली में भारी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है और इसकी संख्या लाखों में हो सकती है.
7. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की 70% आबादी कोरोना के चपेट में आ सकती है, ये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं.
8. 10 साल बाद पहली बार अमेरिका में स्वास्थ्य आधार पर इमरजेंसी लगाई गई. कल रात को ट्रंप सरकार ने इमरजेंसी की घोषणा की.
9. कोरोना से इटली, चीन के कई शहर, ईरान के शहर पूरी तरह से लॉक डाउन, मतलब करोड़ों लोग घर में बंद हैं.
10. दुनिया में पहली बार किसी वायरस से इतना बड़ा आर्थिक संकट पैदा हुआ. शेयर बाजार से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आ रही है. पहली बार किसी वायरस से दुनिया में मंदी आने की आशंका जताई गई हैं यो बेहद चिंताजनक है.
कोरोना के चलते भारतीय परंपरा को दुनिया ने अपनाया
एक ओर भारत कोरोना के ख़िलाफ़ दुनिया के नेतृत्व को राह दिखा रहा है. दूसरी ओर भारत के संस्कार ही कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी दीवार बन गए हैं और अब दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका भी भारत के नमस्ते वाले संस्कार का फैन बन गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इसके सबसे बड़े ब्रांड अंबेसडर बन गए हैं.
हाल ही में White House में डोनल्ड ट्रंप की मुलाकात आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर से हुई. इस दौरान ट्रंप ने वराडकर से हाथ नहीं मिलाया. बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ये कहा कि उन्होंने आयरलैंड के प्रधानमंत्री को नमस्कार किया था. क्योंकि वो हाल ही में भारत से लौटे हैं और भारत में कोई हाथ नहीं मिलाता. बल्कि सब झुककर नमस्कार करते हैं. ट्रंप ने ये भी कहा कि इसी वजह से भारत कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में काफी आगे है.
525 गुना तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
कोरोना वायरस मौजूदा समय में 525 गुना तेजी से बढ़ रहा है. चीन में पिछले साल दिसंबर में पहला मामला सामने आया था जिसके बाद अब 80 हज़ार से ज्यादा प्रभावित हैं. उसके बाद इटली में तो 30 जनवरी से अब तक 17 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: ISIS के आतंकियों में कोरोना से दहशत
वहीं ईरान में 20 फरवरी से 11 हज़ार लोग संक्रमित हो चुके हैं और भारत में अभी 83 मामले हैं जिसमें से 2 की मौत हो चुकी है. ऐसे में पूरी दुनिया कोरोना के कहर से थर्राई हुई है.
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड 'कोरोना पॉजिटिव', बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी संक्रमण का असर
इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना से मरने वालों को मिलेगी 4 लाख की सहायता राशि