नई दिल्ली. चीनी वायरस से फैले महामारी के इस दौर में अमेरिका ने लगातार चीन को धमकाया है और दुनिया के सामने निरंतर यह सिद्ध किया कि दुनिया का किंग अमेरिका ही है. अमेरिका की पहले भी ताइवान से मैत्री थी और अब वह और भी सशक्त होने जा रही है क्योंकि ताइवान का सबसे बड़ा दुश्मन चीन है.
चीन की मनमानी नहीं चलेगी
अमेरिका ने अपने मंत्री को चीन के दौर पर भेजनी का ऐलान करके चीन की मनमानी को खारिज कर दिया. और इसके जवाब में चीन का क्रोध अमेरिका पर भड़का है. चीन के विरोध को ठेंगा दिखाते हुए अमेरिका के मंत्री जाने वाले हैं ताइवान के दौरे पर.
अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री का दौरा
यह ताइवान का दौर अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मामलों के मंत्री एलेक्स एजर करने जा रहे हैं. अमेरिका हर काम चीन को चुनौती देते हुए कर रहा है और कमाल की बात ये भी है कि चीन अब तक अमेरिका के खिलाफ कड़ी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर पाया. अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा मामलों के मंत्री एलेक्स ऐजर पिछले चालीस सालों में ताइवान का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी मंत्री होंगे..
राष्ट्रपति से करेंगे भेंट
ताइवान के विदेश मंत्रालय ने इस दौरे की पु्ष्टि करते हुए बताया है कि अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स एजर ल्द ही ताइवान का दौरा करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री इस दौरान राष्ट्रपति साई इंग-वेन तथा दूसरे वरिष्ठ मंत्रियों एवं अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. अमेरिका और ताइवान की घनिष्ठता बढ़ाने वाले इस द्विपक्षीय कार्यक्रम की जानकारी से चीन को जम कर मिर्ची लगी है.
ये भी पढ़ें. पहली बार सरहद की हिफाज़त के लिए भारतीय महिला सैनिक