नई दिल्ली. अमेरिकी विदेश मंत्री ने एक न्यूज चैनल से बातचीत मे दावा किया है कि यूक्रेन ने युद्ध के दौरान रूस के द्वारा कब्जाई गई आधे से ज्यादा जमीन को वापस ले लिया है. यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को दावा किया कि पिछले साल फरवरी में शुरू हुए रूस -यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस ने यूक्रेन की जितनी जमीन पर कब्जा किया था, उसका 50 प्रतशित से ज्यादा हिस्सा यूक्रेन ने वापस ले लिया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि यूक्रेन अब रुस द्वारा कब्जा की गई बाकी की बची जमीन वापस लेने के लिए लड़ रहा है.
यूक्रेन अपनी जमीन, अपने भविष्य और आजादी के लिए लड़ा रहा
यूएस सेक्रेटरी ने आगे कहा, 'रूस के उलट यूक्रेन के लोग अपनी जमीन, अपने भविष्य, अपने देश और अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं. हमें लगता है कि यूक्रेन ऐसा कर पाएगा. लेकिन यूक्रेन को पूरी तरह अपनी जमीन और आजादी को वापस लेने में दिन, हफ्ते नहीं बल्कि हो सकता है कई महीने लग जाएं.'
अमेरिका ने यूक्रेन को दी आर्थिक मदद और हथियार
यूएस सेक्रेटरी ने सीएनएन से आगे कहा, 'इस युद्ध के शुरू होने के साथ ही अमेरिका ने यूक्रेन को कई बिलियन्स डॉलर की आर्थिक मदद के साथ ही लड़ने के लिए हथियार भी दिए. हालांकि हमारे कुछ सहयोगी देशों ने यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने में चिंता व्यक्त की. उनका कहना था कि नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से इस तरह के हथियार खतरनाक साबित होंगे. लेकिन प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने यूक्रेन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और उसका सहयोग आर्थिक मदद और लड़ने के लिए हथियार देकर किया.'
यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की के आरोपों का दिया विनम्र जवाब
हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि इतनी मदद के बावजूद यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने रविवार को हथियार की सप्लाई करने में देरी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'उन्होंने कहा कि हथियारों की सप्लाई हम जल्द ही शुरू करेंगे. लेकिन मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि जो हथियार हमने सप्लाई किए हैं या जो आगे करने वाले हैं वह हमारे पास भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं. उसको चलाने के लिए हमारे पास ट्रेंड दस्ता भी पर्याप्त नहीं है.'
जेलेंस्की के आरोपों का जवाब देते हुए यूएस सेक्रेटरी ने कहा, 'हम यूक्रेन के नजरिए को समझते हैं. अगर हम भी ऐसी स्ठिति में होते तो शायद इसी तरह के बयान देते.'
यह भी पढ़िएः MP का चुनावी दंगल, लाडली बहना, 5 यात्रा और इंफ्रा प्रोजेक्ट के जरिए नैरेटिव बदल रही BJP!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.