यूक्रेन के लिए पुतिन का थ्री स्टेज प्लान, दूसरे पर कर रहे काम, तीसरा लाएगा महाविनाश!

यूक्रेन में रूस तबाही मचा रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अभी यूक्रेन में स्टेज 2 प्लान पर काम कर रहे हैं. अगर ये नाकामयाब हुआ तो फिर वो स्टेज 3 प्लान पर काम करेंगे, जिसका अंजाम बेहद भयावह होगा. 

Written by - Mohd Maqusood Khan | Last Updated : Mar 30, 2022, 10:31 PM IST
  • क्या है पुतिन के प्लान
  • यूक्रेन में जारी है जंग
यूक्रेन के लिए पुतिन का थ्री स्टेज प्लान, दूसरे पर कर रहे काम, तीसरा लाएगा महाविनाश!

नई दिल्लीः यूक्रेन में आग बरस रही है. किलर मिसाइलें घातक वार कर रही हैं. कहीं धमाकों का शोर है तो कहीं तबाही के बाद सन्नाटा पसरा है. यूक्रेन पर रूस का महाविध्वंसक वार जारी है. युद्ध के मैदान में अब महाविनाशक हथियार उतर चुके हैं. रूस ने अपनी किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल दाग कर पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है कि युद्ध भयंकर होने वाला है. दरअसल, 24 फरवरी को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था, तब से लेकर आज तक जो कुछ भी यूक्रेन में हुआ वो पुतिन की प्लानिंग का हिस्सा ही है.

पुतिन ने यूक्रेन हमले से पहले जो प्लान बनाया था, वो उसी प्लान के तहत आगे बढ़ रहे हैं. क्रेमलिन से जो योजना बनी है उसी रास्ते पर पुतिन की पलटन चल रही है. पुतिन ने यूक्रेन कब्जे के लिए थ्री स्टेज प्लान बनाया है और इस वक्त पुतिन अपने सेकंड स्टेज वाले प्लान पर काम कर रहे हैं.

पुतिन के दिमाग को पढ़ना आसान नहीं
पुतिन के दिमाग को पढ़ना इतना आसान नहीं है, लेकिन पुतिन ने 35 दिनों के युद्ध में जिस तरीके को अपनाया, जिन हथियारों को निकाला उससे पुतिन का थर्ड स्टेज वाला प्लान डिकोड हो गया है. पुतिन के इस महाविध्वंसक प्लान को समझने के लिए तीनों स्टेज को जानना जरूरी है. सबसे पहले बात करते हैं पुतिन के स्टेज वन प्लान की.

पुतिन का स्टेज वन प्लान
पुतिन ने जब यूक्रेन पर हमला किया तो उन्होंने अपने स्टेज वन प्लान के तहत यूक्रेन पर हल्के और कम मारक क्षमता वाले हथियारों का इस्तेमाल किया. रूस ने अपने स्टेज वन प्लान में आर्मी और एयरफोर्स को ही मैदान में उतारा. युद्ध के पहले दिन ही कीव के पास वाली एयरफील्ड पर रूस ने कब्जा कर लिया. पहले दिन ही रूस ने यूक्रेन की 74 फैसिलिटीज को नष्ट कर 11 एयरबेस भी तबाह कर दिए थे. 

यह भी पढ़िएः पुतिन पर भारी बाइडेन की 'होशियारी'! अब रूस पर वार करेगा अमेरिका?

स्टेज वन प्लान के तहत कीव पर हमले शुरू हुए. स्टेज वन में रूस ने यूक्रेन पर टैंक, बख्तरबंद गाड़ियों, हेलीकॉप्टर, एयरक्राफ्ट और क्रूज मिसाइलों से ही हमले किए थे. पुतिन ने अपने स्टेज वन प्लान के तहत युद्ध के तीसरे दिन ही यूक्रेनी सेना को पीछे धकेल दिया था. रूसी सैनिकों ने अपने पारंपरिक हथियारों से ही यूक्रेन को तबाही के कगार पर खड़ा कर दिया. रूस ने तीसरे दिन ही कई जगहों पर कब्जा कर लिया था. पुतिन के स्टेज वन प्लान में वो दौर भी आया जब उन्होंने घातक हथियारों की बारिश की. 

इन हथियारों का किया इस्तेमाल
स्टेज वन प्लान में पुतिन ने इन हथियारों का इस्तेमाल किया. इस्कंदर एम ब्लैस्टिक मिसाइल, किंझल सुपरसोनिक मिसाइल, BM-30 स्मर्च MBR, BMPT टर्मिनेर टैंक, Tor-M2 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल, KA-52 एलिगेटर हेलिकॉप्टर, T-80 मैन बैटल टैंक, सुखोई SU-35 लड़ाकू विमान, TU-95 स्ट्रैटिजिक हेवी बॉम्बर और K0BE गाइडेड बम.

स्टेज 2 प्लान पर काम कर रहे पुतिन
जंग के एक महीने बाद रूस का बयान आया कि उसका प्लान ए पूरा हो गया है और अब वो अपने प्लान बी पर काम कर रहा है. माना जा रहा है कि पुतिन का फर्स्ट पेज वाला प्लान कामयाब नहीं हो पाया है. अब तक के युद्ध में भले ही उसने यूक्रेन में भारी तबाही मचाई है, लेकिन कीव पर पूरी तरह से अब तक कब्जा नहीं हो पाया है. इस युद्ध में रूस अपने 7 जनरल खो चुका है. पुतिन अब अपने स्टेज 2 प्लान पर काम कर रहे हैं.

ये है पुतिन का स्टेज टू प्लान
पुतिन के स्टेज टू प्लान में रूस का फोकस डोनबास है. 2014 में क्रीमिया पर कब्जे के बाद रूस अब यूक्रेन के डोनाबास को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा है. यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख का दावा है कि रूस यूक्रेन को युद्ध में पूरी तरह नहीं हरा सकता इसलिए विभाजन की साजिश कर सकता है. रूस और यूक्रेन की लड़ाई को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है इसलिए पुतिन यूक्रेन को दो भागों में बांटने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

इसी प्लान के तहत रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के बीच रूस ने अपनी सेना को थोड़ा पीछे हटाने का ऐलान किया है. पुतिन के ऐलान के बाद उसकी पलटन ने अपने पांव पीछे हटा लिए हैं, लेकिन पुतिन की इस कार्रवाई के बाद जब यूक्रेन को सुकून की थोड़ी सांस लेनी चाहिए. उसकी धड़कन और तेज हो गई है. यूक्रेन के जनरल स्टाफ का कहना है कि रूसी सेना ने महज यूक्रेनी आर्मी का ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ कुछ यूनिट्स का रोटेशन किया है.

दूसरी तरफ अमेरिकी का भी मानना है कि कीव के आसपास दिख रही रूसी सेना की मूवमेंट, उसकी वापसी की नहीं, बल्कि रीडिप्लॉयमेंट की ओर इशारा कर रही है. यानी पुतिन अब अपने बी प्लान के उस चरण में है जब वो तबाही मचाने वाले हैं. अगर पुतिन अपने इस प्लान में कामयाब नहीं हुए तो वो अपना आखिरी दांव आजमा सकते हैं. उस वक्त रूस अपना थ्री स्टेज प्लान पर काम करेंगे.

जानिए पुतिन का थ्री स्टेज प्लान
इस प्लान के तहत रूस अपने उन हथियारों को मैदान में उतारेगा जिसके आने पर महाविनाश तय है. पुतिन अपने महातबाही के हथियार उतार देगा. पुतिन आईसीबीएम, एसएलबीएम और अनकनवेंशनल हथियारों से हमला बोल देंगे. स्टेज थ्री में ऐसे महाविनाशक हथियार चलेंगे जिनसे जल, थल और नभ कांप उठेगे. स्टेज थ्री में इन हथियारों से पुतिन तबाही ला सकते हैं.

क्या पुतिन निकालेंगे ये हथियार
कैन्यन न्यूक्लीयर टोरपीडो, टुपलेव टीयू-160, अवंगद, टोपोल- एम और RSM56 बुलावा.

तीसरे विश्व युद्ध का डर
दुनिया रूस और यूक्रेन के बीच जारी विध्वंसक जंग की हर तस्वीर देख रही है. जंग की हर तस्वीर डरावनी है. ऐसे में पुतिन के दिमाग में जो चल रहा है उसे पढ़ने की कोशिशें जारी हैं. अमेरिका तक अनुमान लगा रहा है कि अगर यूक्रेन रूस के हमलों पर करारा पलटवार करता रहा तो रूस महाविनाशक कदम उठा सकता है और यहीं से तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा. तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो लाजिमी है कि परमाणु युद्ध भी होगा और उसे कोई ताकत नहीं रोक पाएगी.

यह भी पढ़िएः इमरान खान ने खो दिया बहुमत, शाहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के अगले पीएम: बिलावल भुट्टो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़