नई दिल्लीः संयुक्त राष्ट्र में मंगलवार को चर्चित कोरोना वायरस से पीड़ित एक व्यक्ति को चिह्नित किया गया. जांच के बाद यह साबित हुआ कि पीड़ित व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है. यूनाइटेड स्टेट्स में यह पहला मामला है. यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) एंड प्रेवेंशन ने इसकी पुष्टि की है. संस्था ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है. इसके पहले कहा जा रहा था कि इस वायरस से एशिया महाद्वीप के 6 लोग पीड़ित हो चुके हैं.
First case of coronavirus detected in US
Read @ANI Story | https://t.co/DLLjQi1Ddx pic.twitter.com/ix2TNNbDPl
— ANI Digital (@ani_digital) January 21, 2020
चीन के वुहान से आया वायरस
सीडीसी की ओर से दावा करते हुए कहा गया है कि इस वायरस संक्रमित होने वाला युवक वुहान (चीन) से वाशिंगटन से यात्रा करता रहा है, उसे एवरेट के रीजनल मेडिकल सेंटर में रखा गया है. हालांकि संक्रमित व्यक्ति का कहना है कि वह वुहान प्रांत के जानवरों वाले उस बाजार में नहीं गया, जहां गए अधिकतर लोग इससे वायरस से संक्रमित हुए हैं. शोध के अनुसार यह वायरस संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है, लेकिन खसरा या इन्फ्लुएंजा की तरह आसानी से नहीं फैलता है.
यह है कोरोना वायरस
दरअसल कोरोना वायरस (सीओवी) विषाणुओं के बड़े परिवार का सदस्य है, जिसकी वजह से सामान्य सर्दी से लेकर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम जैसी बीमारियां हो रही हैं, लेकिन अब तक चीन में छह लोगों की जान ले चुका यह विषाणु कुछ अलग तरह का है जिसे पहले नहीं देखा गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि नए सीओवी की प्रजाति के लक्षण दिसंबर में वुहान में दिखने शुरू हुए थे और अबतक 300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.
इससे ग्रस्त लोगों में सांस से जुड़ी समस्याएं, बुखार, खांसी आदि हैं. ज्यादा गंभीर मामलों में संक्रमण की वजह से निमोनिया, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, गुर्दे खराब होना और मौत तक हो सकती है.
भारत ने बढ़ाया दबाव तो 'गिड़गिड़ाने' लगे महातिर मोहम्मद?
भारत में एडवायजरी जारी
भारत में इसे लेकर एडवायजरी जारी की गई है. कोरोना वायरस को लेकर जारी चिंता के बीच भारत समेत दुनियाभर के हवाईअड्डों पर चीन से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. भारत में भी सात हवाई अड्डों पर चीन से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए व्यवस्था की गई है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत सात हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये यात्रियों की जांच हो रही है.
नेपाल में भारतीय पर्यटकों के साथ दर्दनाक हादसा, गैस लीक से 8 की मौत