नई दिल्ली: कोरोना को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तकरार जारी है. वुहान कनेक्शन पर अमेरिका अपने रूख को साफ कर चुका है. अब WHO ने भी मान लिया है कि इस जानलेवा वायरस के लिए कहीं न कहीं चीन उत्तरदायी है.
1). क्या चीन के लैब से ही फैला है कोरोना?
कोरोना वायरस से जुड़े हर रोज कुछ ना कुछ नए खुलासे हो रहे हैं. कभी अमेरिका चीन के लैब से कोरोना के फैलने का आरोप लगाता है कभी WHO चीन का बचाव करता दिखता है. चीन के लैब को लेकर नई बातें क्या सामने आई है. WHO के फूड सेफ्टी एक्सपर्ट ने कहा है कि कोरोना वायरस फैलाने में चीन के रोल से इनकार नहीं किया जा सकता है.
2). क्या अक्टूबर में चीन के लैब में हुई थी बड़ी दुर्घटना?
अमेरिका लगातार जांच कर रहा है, इसी जांच में कई बातें सामने आ रही है. अब जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार चीन के वायरोलॉजी इंस्टिट्यूट को अक्टूबर में बंद कर दिया गया था. अमेरिकी खुफिया एजेंसी इसी बात की जांच में जुटी है कि आखिर इस लैब को क्यों बंद कर दिया गया था. जांच में इस बात का पता चला है कि चीन के वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के हाई सिक्योरिटी एरिया में करीब 17 दिनों के लिए फोन की कोई एक्टिविटी नहीं देखी गई.
3). कोरोना फैलना साजिश थी या कोई दुर्घटना?
रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर के बीच ऐसा देखा गया था. हालांकि रिपोर्ट में इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि क्या लैब को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था या कोरोना वायरस यहीं से फैला है. इसके अलावा इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कोरोना वायरस दिसंबर में नहीं उससे काफी पहले फैला था. अमेरिकी प्रशासन लगातार लैब से ही कोरोना वायरस के फैलने का दावा करते रहे हैं.
4). क्यों अमेरिका बार-बार चीन पर जता रहा है शक?
हालांकि, जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन के लैब से ही कोरोना वायरस के फैलने के सबूत होने की बातें कही तो चीन ने भी अमेरिका पर पलटवार किया था और कहा था कि अमेरिका के पास क्या सबूत है जो वो बार- बार सवाल उठा रहा है.
इसे भी पढ़ें: डोवल 'नीति' से बर्बाद हो जाएगी आतंकिस्तान' की 'टेरर कुंडली', 5 घंटे चली बैठक
इस पूरे विवाद में WHO की भूमिका भी बेहद संदेहास्पद दिखती है. हालांकि अमेरिका जिस तरह से लगातार जांच कर रहा है और एक के बाद एक खुलासे कर रहा है उससे तो यही लगता है कोरोना कैसे फैला इसपर सच जल्द सामने आएगा.
इसे भी पढ़ें: नायकू के ख़ात्मे से घबराए सलाहुद्दीन का कबूलनामा "भारतीय सेना का पलड़ा बहुत भारी"
इसे भी पढ़ें: बुरी तरह डर गया है पाकिस्तान, कहीं भारत छीन ना ले POK