Chandigarh News today in Hindi: गौरतलब है कि लोगों के लिए पुल प्रशासन की ओर से बंद किए गए हैं पर पुलिस के लिए पुल लगातार चल रहे हैं.
Trending Photos
Chandigarh News today in Hindi: चंडीगढ़ में बीते कुछ दिनों में हुए भारी बारिश ने शहर को काफी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि को रुके हुए अभी 3 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी चंडीगढ़ के पुल आम लोगों के गुजरने के लिए नहीं खोले गए हैं.
ऐसे में यह भी बताया जा रहा है कि लोगों के लिए पुल प्रशासन की ओर से बंद किए गए हैं लेकिन पुलिस के लिए पुल लगातार चल रहे हैं. बता दें कि किशनगढ़ को गोल्फ रेंज के साथ जोड़ने वाले पुल पर अभी तक काम भी नहीं शुरू हुआ है.
चंडीगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई कुदरती मुसीबत चंडीगढ़ में आई हो और दिन रात करके मुसीबत के कारण हुए नुकसान को सही ना किया गया हो.
पहली बार चंडीगढ़ के प्रशासक और चंडीगढ़ के एडवाइजर इस मुसीबत का सामना ऐसी कमरों में बैठकर कर रहे हैं. चंडीगढ़ का इतिहास रहा है कि जब कभी भी चंडीगढ़ पर कुदरती आपदा या मुसीबत आती है तो उस मुसीबत से हुए नुकसान को चंद घंटों में सही कर दिया जाता है, पर अब इतिहास बदलता हुआ दिखाई दे रहा है.
पिछले दिनों चंडीगढ़ के किशनगढ़ और मणिमाजरा के पास पड़ते पुल के ऊपर से पानी गुजरता था, जिसके बाद पुल पर मौजूद पाइपलाइन और रेलिंग को काफी नुकसान देखने को मिला था, पर इस नुकसान को सही करने पर लगभग 3 से 4 दिन लग गए हैं. अभी अगर बात की जाए तो सुखना चो में पानी नाममात्र के रूप में बह रहा है.
वहीं किशनगढ़ को गोल्फ रेंज के साथ जोड़ रहे पुल को जरूर नुकसान हुआ था पर अभी तक ना तो इस पुल पर चंडीगढ़ के प्रशासन और चंडीगढ़ के एडवाइजर की ओर से ध्यान दिया जा रहा है. ध्यान ना देने के कारण अभी तक इस पुल की मरम्मत का काम शुरू भी नहीं हुआ.
अगर दूसरे पुल की बात की जाए तो इस पुल के ऊपर सिर्फ रेलिंग और वाटर पाइप लाइन का ही नुकसान हुआ था पर प्रशासन की ओर से इस पुल पर आवाजाही को बंद कर दिया गया, जिसके चलते लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस पुल पर आम लोगों के व्हीकल निकालने के लिए कुछ रास्ता जरूर बचता है पर उस रास्ते से लोगों के वाहन नहीं सिर्फ और सिर्फ पुलिस के व्हीकल पुल को क्रॉस कर रहे हैं.
हालांकि बारिश और पानी बंद हुए को 2 से 3 दिन हो गए हैं पर जिस स्पीड से काम चल रहा है वह कहीं ना कहीं सवालिया निशान प्रशासन के ऊपर जरूर खड़े करता है.
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ में तीन रास्ते बंद, मध्य मार्ग पर गाड़ियों की लम्बी कतार, डेढ़ घंटे में पूरा हो रहा 8 किलोमीटर का फासला
(For more news apart from Chandigarh News today in Hindi, stay tuned to Zee PHH)