New Year Celebration News Viral Video: 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें कुछ लोग खुलेआम सड़कों पर शराब पीते दिखाई दे रहे है. इनमें से एक वीडियो नोएडा के सेक्टर 18 का बताया जा रहा है, जिसमें एक कार सवार ने पीछे से एक टेंपो ड्राइवर को टक्कर मार दी.
Trending Photos
New Year Celebration News Viral Video: साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर 2024 को नए साल के जश्न को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही. हजारों वाहनों के चालान काटे गए, सैकड़ों लोगों को खुले में शराब पीने के चलते नोटिस दिया गया. वहीं कई मारपीट और एक्सीडेंट के वीडियो भी सामने आए. इस दौरान नशे में धुत कई लोगों को पुलिस टीम ने घर तक भी पहुंचाया.
मिली जानकारी के मुताबिक, नए साल के जश्न के दौरान मारपीट की कई घटनाएं भी सामने आईं. मंगलवार देर रात गार्डेन गैलेरिया परिसर के अंदर ही दो पक्ष किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. इसके अलावा सेक्टर-18 में पार्टी करके लौट रहे कार सवार ने छोटा हाथी को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ.
Shirdi के साईं बाबा मंदिर में जम्मू की रहने वाली श्रद्धालु ने 13 लाख रुपये का हार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गार्डेन गैलेरिया मॉल के टॉय बॉय बार के बाहर दो पक्षों में मारपीट हो गई. पार्टी में शामिल होने आई एक युवती से बदसलूकी के बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. इसका 28 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें युवाओं की भीड़ दिख रही है. इसमें एक युवक को गोद में उठाकर हटाया जा रहा है. वहां चारों तरफ से आवाजें आ रही हैं. इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
पुलिस अधिकारियों को टैग करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग यूजर ने की है. वहीं सेक्टर-39 थाना प्रभारी का इस मामले को लेकर कहना है कि अभी तक किसी ने शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पार्टी करके जा रहे कार सवार ने सेक्टर-18 में पीछे से एक वाहन में टक्कर मार दी.
Weather News: कल बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जगहों के लिए जारी किया गया येला अलर्ट
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. इसका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 14 सेकेंड के इस वीडियो में क्षतिग्रस्त कार व आसपास जाम की स्थिति दिखाई दे रही है. सेक्टर-18 और गार्डेन गैलेरिया के पास पार्टी के बाद अधिक नशे में होने के कारण कई लोग अपने घर नहीं जा पा रहे थे. ऐसे में पुलिस ने कई लोगों को घर तक पहुंचाया.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV