Rohtak Murder Case : इस एक इनकार से झल्लाए अभिषेक ने खत्म कर दिया पूरा परिवार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh977839

Rohtak Murder Case : इस एक इनकार से झल्लाए अभिषेक ने खत्म कर दिया पूरा परिवार

 आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ एक होटल की सीसीटीवी फुटेज लगी है. वारदात को अंजाम देने के बाद अभिषेक अपने दोस्त के साथ होटल पहुंच गया था. 

कभी परिवार यूं था गुलजार. उसे अब उजाड़ने के बाद आरोपी होटल चला गया था. पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज बरामद की है.

राज टाकिया/ रोहतक : झज्जर चुंगी स्थित विजय नगर की बाग वाली गली में 27 अगस्त को प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप उर्फ बबलू, उसकी पत्नी और बेटी समेत चार लोगों की हत्या के मामले को पुलिस परत दर परत खोल रही है.

हत्याकांड को प्रदीप के बेटे अभिषेक उर्फ मोनू (20) ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ एक होटल की सीसीटीवी फुटेज लगी है. 

वारदात के बाद की थी पार्टी 

जांच के दौरान पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद अभिषेक अपने दोस्त के साथ होटल पहुंच गया था. वहां दोनों ने पार्टी भी की. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो लोगों में अभिषेक अपने दोस्त के पीछे आता दिख रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. 

WATCH LIVE TV

27 अगस्त की दोपहर को घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया था. इसमें प्रॉपर्टी डीलर और पहलवान प्रदीप उर्फ बबलू, उसकी पत्नी बबली, सास रोशनी और बेटी तमन्ना मारी गई थी.

पिता से मांगे थे साढ़े 3 लाख रुपये

सूत्रों के मुताबिक प्रदीप ने अपने बेटे को होंडा सिटी कार व सवा लाख का एप्पल का फोन दे रखा था, जबकि खुद स्कूटी पर चलता था. पुलिस को पता चला है कि अभिषेक कई दिन से अपने पिता से साढ़े 3 लाख रुपये मांग रहा था.

जब पिता ने कारण पूछा तो वह जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद प्रदीप ने छानबीन कर पैसे देने से इनकार कर दिया. साथ ही माता-पिता के अलावा बहन व नानी ने भी उसे समझाया था. इस बात से नाराज अभिषेक ने पूरे परिवार की हत्या की साजिश रच डाली. 

 

Trending news