Aadhaar Voter ID Link: फर्जी मतदाताओं को रोकने के लिए आधार को वोटर आईडी से लिंक कराया जा रहा है. 1 अगस्त से देश के सभी राज्यों में इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
Trending Photos
Aadhaar Voter ID Link: फर्जी मतदाताओं को रोकने के लिए आधार को वोटर आईडी से लिंक कराया जा रहा है. 1 अगस्त से देश के सभी राज्यों में इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसा करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि ऐसा करने से वोटरों की पहचान करने और वोटर लिस्ट में डुप्लीकेसी रोकने में मदद मिलेगी.
Ganpati Video: टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी ने बप्पा के सामने जमकर किया डांस, देखें
बात करें, राजधानी दिल्ली की तो यहां की सभी 70 विधानसभा सीटों में स्पेशल कैंप लगाकर लोगों के वोटर आईडी को आधार से लिंक किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर ने बताया कि दिल्ली में 2 हजार से अधिक कैंप लगाए गए हैं.
बता दें, जैसे पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना हर किसी के लिए जरूरी है. वैसे ही अब आपको वोटर आई डी कार्ड को भी आधार से लिंक कराना होगा.
यौन अपराध की पीड़िताओं के लिए सरकार ने हर प्रदेश के हर जिले में बनाया One Stop Center
ऐसे करें लिंक
1. सबसे पहले आपको वोटर आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट https://voteportal.eci.gov.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद आपको Mobile no/ email / Voter ID No और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा.
3. इसके बाद आपको राज्य, जिला सहित अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
4. सारी जानकारी देने के बाद Search के बटन पर क्लिक करें. अगर जानकारी का मिलान सरकारी डेटा से हो जाएगा तो आपके सामने नई डिटेल खुल जाएगी.
5. अब feed aadhar number पर क्लिक करें.
6. यहां आधार कार्ड नंबर साथ ही बाकी जानकारी लिखें और सबमिट का बटन दबाएं.
7. अब आपके स्क्रीन पर आपका रजिस्ट्रेशन सफल हुआ लिखकर शो जाएगा.
Watch Live