जायका प्रोजेक्ट के तहत चयनित युवा अब जापान में सीख सकेंगे कृषि क्षेत्र में टेक्निकल स्किल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2581287

जायका प्रोजेक्ट के तहत चयनित युवा अब जापान में सीख सकेंगे कृषि क्षेत्र में टेक्निकल स्किल

Hamirpur News: युवाओं को जापान सोसाइटी में बड़े किसान और फूड सप्लाई चेन के अंदर ट्रेनी तैनात किया जाएगा. हमीरपुर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील चौहान ने बताया कि प्रदेश भर के 150 युवाओं को टेक्निकल ट्रेनिंग जापान में भेजा जाएगा. 

जायका प्रोजेक्ट के तहत चयनित युवा अब जापान में सीख सकेंगे कृषि क्षेत्र में टेक्निकल स्किल

Hamirpur News: युवाओं को आगे लाने लिए जायका प्रोजेक्ट ने टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन को प्रमोट करने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में जापान सरकार , हिमाचल सरकार और भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में जायका प्रोजेक्ट के माध्यम से अब तक युवाओं को कृषि क्षेत्र में पॉली हाउस , फारमिंग मशीनरी व रोबॉटिक्स इंट्रोडक्शन में आगे लेन का काम किया जा रहा था, जिससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को कृषि क्षेत्र को स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया गया. 

प्रोजेक्ट के माध्यम से अब युवाओं को बेहतर तकनीक की जानकारी प्राप्त हो सके इसके लिए चयनित युवाओं को अब जापान भेज कर टेक्निकल ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी. प्रोजेक्ट के निर्देशक सुनील चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्रोजेक्ट के तहत 296 पंचायत में टेस्टिंग बेस में आधुनिक किशन से कृषि करवाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के माध्यम से अब प्रदेश के 150 युवाओं को टेक्निकल ट्रेनिंग जापान में भेजा जाएगा ताकि युवा जापान में कृषि व उसके मार्केटिंग से संबंधित विषय की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत चयनित युवाओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. 

बता दें, कि युवाओं को जापान सोसाइटी में बड़े किसान और फूड सप्लाई चेन के अंदर ट्रेनी तैनात किया जाएगा. जहां युवाओं को बेहतर तकनीक की फारमिंग करने सीखने को मिलेगी. इसी के साथ ही अच्छी इनकम भी मिलेगी. वहीं युवाओं को 3 वर्ष का विजा और जिसे 2 वर्ष तक बढ़ा दिया जाएगा. 5 वर्ष के लिए युवा जापान में बेहतर तकनीक की फारमिंग सीखेंगे, जिससे युवा अच्छी इनकम भी कमा सकेंगे, जिसमें हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम को भी जोड़ा गया है. 

सुनील चौहान ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को फारमिंग में जोड़ कर उनको आगे ले जाना है. इसी कड़ी में जापान सरकार, हिमाचल सरकार और भारत सरकार ने एक टेक्निकल ट्रेनिंग चलाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के 150 युवाओं को टेक्निकल ट्रेनिंग जापान में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को बेहतर तकनीक की फारमिंग करने सीखने को मिलेगी. इसी के साथ ही अच्छी इनकम भी कमा सकेगें. 

रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर

Trending news