आर्थिक बदहाली से जूझ रहा हिमाचल, CM सुक्खू ने अपने नाम पर लगी 5 बिजली मीटर की छोड़ी सब्सिडी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2584792

आर्थिक बदहाली से जूझ रहा हिमाचल, CM सुक्खू ने अपने नाम पर लगी 5 बिजली मीटर की छोड़ी सब्सिडी

Himachal Pradesh News: हिमाचल सरकार ने आमजन से बिजली की सब्सिडी छोड़ने की अपील की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने बिजली सब्सिडी छोड़ी है. पढ़ें क्या है पूरा मामला..

आर्थिक बदहाली से जूझ रहा हिमाचल, CM सुक्खू ने अपने नाम पर लगी 5 बिजली मीटर की छोड़ी सब्सिडी

Shimla News: हिमाचल प्रदेश आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है. वही अब कांग्रेस सरकार इस आर्थिक से उभरने के लिए प्रदेश की जनता को मिल रही सब्सिडी को छोड़ने की अपील कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली पर मिल रही सब्सिडी छोड़ने के साथ ही जनता से भी सब्सिडी छोड़ने की अपील की है. 

हिमाचल प्रदेश में अभी 125 यूनिट पूर्व की सरकार द्वारा बिजली की सब्सिडी दी जा रही है. जबकि कांग्रेस ने चुनाव 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कांग्रेस सरकार ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गारंटी को पूरा नहीं किया है. वहीं अब मुख्यमंत्री जो पहले से ही 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही थी. उसे भी छोड़ने की अपील जनता से कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री की माने तो इससे प्रदेश बिजली बोर्ड को 200 करोड़ का फायदा होगा. बिजली बोर्ड पहले से ही घाटे में चल रहा है. घाटे से उभरने के लिए सरकार ने आमजन से सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में जो बिजली बोर्ड से सब्सिडी जा रही है वे उसे त्याग रहे हैं.

उनके नाम पर पांच बिजली के मीटर है और इस सब्सिडी को आज उन्होंने छोड़ दिया है और मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने भी सब्सिडी छोड़ी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो साधन संपन्न लोग हैं. वह स्वेच्छा से इस सब्सिडी को छोड़ देता तो जो जरूरतमंद लोग हैं. उन्हें इसका फायदा मिल सकेगा.

सीएम ने एक्स पर लिखा कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा जारी किए गए विभिन्न माध्यमों से इस सब्सिडी का परित्याग करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के ऑनलाईन पोर्टल 1100 या 1912 नंबर पर फोन करके तथा अपने निकट के विद्युत उपमंडल में जाकर सब्सिडी का परित्याग कर सकते हैं.

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल जी, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार जी, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह जी, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया जी, विधायक हरीश जनारथा जी, चौधरी राम कुमार जी, हरदीप बावा जी, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा जी, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर जी और विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार जी और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे.

Trending news