CM Sukhvinder Singh Sukhu News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को ‘एक राज्य-एक पोर्टल’ प्रणाली लॉन्च किया. जिससे जनता को काफी फाएदा. पढ़िए पूरी खबर.
Trending Photos
Himachal CM News in Hindi: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी शहरी स्थानीय निकायों में विभिन्न नागरिक सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाने की सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत ‘एक राज्य-एक पोर्टल’ प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को शहरी विकास विभाग की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कहीं. उन्होंने सभी सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन करने पर भी बल दिया ताकि लोगों को कार्यालयों के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें.
उन्होंने सम्पत्ति कर, बिलों का भुगतान, नोटिस प्रबन्धन, सभी अनापत्ति प्रमाणपत्र और स्वीकृतियों इत्यादि को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए. इससे लोगों को तत्काल सेवाएं उपलब्ध होंगी और भ्रष्टाचार की संभावनाएं भी कम होंगी.
सीएम ने कहा कि सभी शहरी स्थानीय निकायों में सम्पत्ति कर की गणना और एकत्रिकरण भी ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. इनके संचालन को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने के लिए, राज्य के सभी 61 स्थानीय शहरी निकायों, 35 अधिसूचित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा). साथ ही 56 योजना क्षेत्रों के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस विभाग की सहायता से एक पूर्ण स्वचालित ऑनलाइन भवन अनुमति प्रणाली विकसित की जा रही है.
यह प्रणाली स्वतः छंटनी सुविधाओं के माध्यम से नए भवन चित्रों की वास्तविक समय में जांच करने में सक्षम होगी, जिससे अनुमोदन प्रक्रिया में दक्षता और सटीकता सुनिश्चित हो सकेगी.
उन्होंने कहा कि नई प्रणाली में आवेदनों और दस्तावेजों को अपलोड करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी और इसके माध्यम से अनुमतियां और नोटिस इत्यादि जारी किए जा सकेंगे.
उन्होंने बार-बार आपत्तियां होने की प्रथा बंद करते हुए केवल एक बार ही सभी आपत्तियों का उल्लेख करने पर भी बल दिया. उन्होंने शहरी स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली को और आधुनिक बनाने तथा लेखा संबंधी रिकॉर्ड के लिए डिजिटल तकनीक अपनाने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के समावेश से शहरी स्थानीय निकायों और सरकारी विभागों में सेवाओं को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा, जो कुशल प्रशासन प्रदान करने और नागरिक केंद्रित सेवाओं के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
बैठक के दौरान सीएम सुक्खू ने शिमला नगर निगम में जल आपूर्ति की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की. उन्होंने गाद और बाढ़ से प्रभावित जल आपूर्ति योजनाओं की बहाली के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
सीएम ने किया ट्वीट
सीएम सुक्खू ने लिखा कि, हमारे राज्य में शहरी स्थानीय निकाय सेवाओं को ऑनलाइन सुव्यवस्थित करते हुए 'वन स्टेट वन पोर्टल' डिजी-सिस्टम के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. सरकार संपत्ति कर, बिल भुगतान, एनओसी और अनुमतियां जैसी आवश्यक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करने के महत्व पर भी जोर देती है.
यह कदम न केवल हमारे नागरिकों को त्वरित और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि कार्यालयों में लोगों की संख्या कम करना भी है. इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म को अपनाकर, हम सिस्टम के भीतर भ्रष्टाचार को कम करने का प्रयास करते हैं. हम कुशल प्रशासन और पारदर्शी प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Delighted to announce the launch of 'One State One Portal' digi-system in our state, streamlining Urban Local Bodies Services online. The Government also emphasizes the importance of providing essential services like property tax, bill payments, NOCs, and permissions online.… pic.twitter.com/Ov3TTFFgHc
— Sukhvinder Singh Sukhu (SukhuSukhvinder) July 18, 2023