Himachal Weather: हिमाचल के अटल टनल-रोहतांग दर्रा सहित कई जगह पर हुई बर्फबारी,लोगों की बढ़ी मुसीबत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1566084

Himachal Weather: हिमाचल के अटल टनल-रोहतांग दर्रा सहित कई जगह पर हुई बर्फबारी,लोगों की बढ़ी मुसीबत

Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को ऊंची पहाड़ियों पर जोरादर बर्फबारी हुई, जिससे राज्य में फिर से तापमान में गिरावट दर्ज गई है.

Himachal Weather: हिमाचल के अटल टनल-रोहतांग दर्रा सहित कई जगह पर हुई बर्फबारी,लोगों की बढ़ी मुसीबत

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को ऊंची पहाड़ियों पर जोरादर बर्फबारी हुई, जिससे राज्य में फिर से तापमान में गिरावट दर्ज गई है. प्रदेश के रोहतांग, कुंजुम दर्रा, अटल टनल सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई. वहीं, कई जिलों में बारिश भी हो रही है. राजधानी शिमला में भी बादल छाए रहे. 

Gautam Adani: हिमाचल में बढ़ सकती है अडानी ग्रुप की मुश्किलें, सुक्खू कर सकते है बड़ी कार्रवाई!

ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी पूरे राज्य में मौसम खराब रहेगा. आईएमडी शिमला का कहना है कि पिछले 24 घंटों में लाहौल स्पीति, केलांग सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है.  मौसम के खराब होने की वजह पश्चिमी विक्षोभ है. वहीं, 11 फरवरी को भी कुछ जिलों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.

बर्फबारी के बीच कुल्लू-लाहौल में हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी हुई है. वहीं राज्य में 132 सड़कों पर आवाजाही भी ठप रही. बता दें, लाहौल-स्पीति में 119, चंबा में 6, कुल्लू में 4, कांगड़ा में 2 और शिमला में एक सड़क ठप रही. हालांकि 12 फरवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. 

ये है न्यूनतम तापमान 
केलांग- 8.1, कुकुमसेरी- 7.3, कल्पा- 2.2, रिकांगपिओ-  0.2, मनाली-   1.8, सोलन-  3.8, धर्मशाला-   8.2, शिमला-  8.8

Watch Live

Trending news