Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश में 68 विधायकों ने किया मतदान, क्रॉस वोटिंग की संभावना
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2130502

Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश में 68 विधायकों ने किया मतदान, क्रॉस वोटिंग की संभावना

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा का चुनाव रोचक होने वाला है. चुनाव में भाजपा से हर्षमहाजन और कांग्रेस से अभिषेक मनु सिंघवी प्रत्याशी हैं.

Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश में 68 विधायकों ने किया मतदान, क्रॉस वोटिंग की संभावना

समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान खत्म हो गया है. चुनाव में भाजपा से हर्षमहाजन और कांग्रेस से अभिषेक मनु सिंघवी प्रत्याशी हैं. बता दें, भाजपा प्रत्याशी हर्षमहाजन 45 साल कांग्रेस में काम कर चुके हैं. 

वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस जीत को लेकर आश्वस्त है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अंतरात्मा की आवाज हमारे पास है. हिमाचल में क्लियर कट मैंडेट कांग्रेस पार्टी के पास है. बता दें, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने आज पहला वोट डाला. 

प्रदेश में कुल 68 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में मतदान किया. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि क्रॉस वोटिंग हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि अगर विधायक नहीं बिके होंगे तो कांग्रेस की जीत होगी. कांग्रेस को 40 विधायकों का समर्थन मिला होगा. स्थिति 4 बजे के बाद सपष्ट हो पाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news