Shimla Winter Carnival News: राजधानी शिमला में आज से फिर से शिमला विंटर कार्निवल शुरू हो गया है. जो 8 जनवरी तक चलेगा. वहीं, पहले दिन डॉ. सतिंदर सरताज लोगों को अपने गानों पर झूमाएंगे.
Trending Photos
Shimla Winter Carnival: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी में गुरुवार से एक बार फिर शिमला विंटर कार्निवाल की शुरुआत होने जा रही है. गुरुवार शाम मशहूर गायक डॉ. सतिंदर सरताज पहाड़ों का दिल लूटने के लिए खास तौर पर पहुंच रहे हैं. इससे पहले वे शिमला समर फेस्टिवल में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर लोगों का मन मोह चुके हैं.
वहीं, शिमला विंटर कार्निवाल में लोगों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. लोग उन्हें सुनने के लिए खासे उत्साहित हैं. बता दें, शिमला विंटर कार्निवाल की शुरुआत 24 दिसंबर को हुई थी और यह दो जनवरी तक चलना था. इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया. इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जनवरी तक राजकीय शोक की घोषणा की.
इसी के चलते शिमला विंटर कार्निवल को स्थगित कर दिया गया. अब एक बार फिर इस कार्निवाल की शुरुआत होने जा रही है और यह 2 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक चलेगा. शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कैबिनेट के अन्य सदस्य भी कार्निवाल में भाग लेने रिज पर पहुंचेंगे.
आर्थिक बदहाली से जूझ रहा हिमाचल, CM सुक्खू ने अपने नाम पर लगी 5 बिजली मीटर की छोड़ी सब्सिडी
इसके अलावा बाहरी राज्यों से आए हुए सैलानी भी यहां सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें, डॉ. सतिंदर सरताज शाम 7:45 बजे मंच पर आएंगे और रात 9 बजे तक टूरिस्टों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का मनोरंजन करेंगे. इसके साथ ही सरताज से पहले लाफ्टर फेम राजीव मल्होत्रा लोगों को हंसाएंगे.
शिमला विंटर कार्निवल के लिए शिमला का रिज बिल्कुल दुल्हन की तरह सज गया है. वहीं, इस कार्निवल से इससे शिमला आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का अगले छह दिन तक शिमला में खूब मनोरंजन होगा.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला