Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1885331

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को एक नई सौगात दी है. पीएम मोदी ने रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इन ट्रेनों की शुरुआत से लोगों को आरामदायक सफर तो मिलेगा ही साथ ही उनके समय में भी बचत होगी.  

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है. ये नौ नई वंदे भारत ट्रेनें 11 राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी. वंदे भारत ट्रेनों से पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को कनेक्टिविटी मिलेगी. ये ट्रेनें अपने संचालन के रूटों पर सबसे तेज गति से दौड़ेंगी और यात्रियों के समय में काफी बचत करेंगी. ये वंदे भारत ट्रेनें यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव के साथ पर्यटन को बढ़ावा भी देंगी. 

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये नई वंदे भारत ट्रेनें देश में कनेक्टिविटी में सुधार करने और रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं.

ये भी पढे़ं- बिना पैसे खर्च किए भारत घूमने निकला ये युवा, 4 राज्यों का कर चुका भ्रमण

बता दें, पीएम ने उदयपुर- जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के रास्ते) वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सेप्रेस,  राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है. 

ये नौ ट्रेनें 11 राज्यों- राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी. ये ट्रेनें अपने संचालन के रूटों पर सबसे तेज गति से दौड़ेंगी और यात्रियों के समय में काफी बचत करेंगी. रूट पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे जल्दी सफर तय करेंगी. 

ये भी देखें- Swachh Survekshan Grameen के अंतर्गत ऊना की 15 पंचायतों में किया गया बेहतर कार्य

हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी. तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी. रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे के समय की बचत करेंगी. वहीं, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आंधे घंटे जल्दी सफर तय करेगी.

देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी व मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी. इसके अलावा, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा रूट से संचालित होगी और तिरुपति तीर्थस्थल केंद्र तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.

ये भी देखें- PM Modi ने यहां बेची थी चाय, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी ये दुकान

इन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से देश में रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत होगी. विश्व स्तरीय सुविधाओं और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित ये ट्रेनें आम लोगों, पेशेवरों, व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को यात्रा के आधुनिक, त्वरित और आरामदायक साधन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी.

WATCH LIVE TV

Trending news