Wrestlers Protest: किसानों का बड़ा ऐलान, पहलवानो के समर्थन में देश भर में करेंगे प्रदर्शन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1686082

Wrestlers Protest: किसानों का बड़ा ऐलान, पहलवानो के समर्थन में देश भर में करेंगे प्रदर्शन

बता दें कि 23 अप्रैल से देश के कई बड़े पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. 

Wrestlers Protest: किसानों का बड़ा ऐलान, पहलवानो के समर्थन में देश भर में करेंगे प्रदर्शन

Sanyukt Kisan Morcha on Wrestlers Protest news: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा है कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ चल रहे पहलवानों के धरने के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन करेंगे. 

इसके चलते वह 11 से 18 मई तक सभी राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की भी मांग करेंगे. 

बता दें कि 23 अप्रैल से देश के कई बड़े पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. उन्होंने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा भी अब पहलवानो के समर्थन में जुड़ चुका है और देश भर में इसका प्रदर्शन किया जाएगा.  

Sanyukt Kisan Morcha on Wrestlers Protest news in Hindi: 

एसकेएम के नेता दर्शन पाल ने बताया कि पूर्व कार्यक्रम के तहत रविवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से एसकेएम के वरिष्ठ नेता, सैकड़ों किसान और महिला किसान जंतर-मंतर पर धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. 

यह भी पढ़े: Sidhu Moosewala Parents News: सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के हाउस-अरेस्ट की खबर महज़ अफवाह!

उन्होंने कहा कि एसकेएम का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पुलिस आयुक्त, केंद्रीय खेल मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेगा और 11 से 18 मई तक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के दौरान मोदी सरकार के पुतले भी फूंके जाएंगे. 

यह भी पढ़े: Amritsar Blast news today: अमृतसर में एक और धमाका! गोल्डन टेंपल के पास हुआ ब्लास्ट, जानिए पूरा मामला

Trending news