Sidhu Moosewala Murder Case: मर्डर केस में बड़ी अपडेट, शार्पशूटर संतोष जाधव गिरफ्तार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1217922

Sidhu Moosewala Murder Case: मर्डर केस में बड़ी अपडेट, शार्पशूटर संतोष जाधव गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक आठ आरोपियों की पहचान हो चुकी है. मामले में सौरभ महाकाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

 

photo

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हत्या में शामिल संतोष जाधव को पुणे, पंजाब और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. 

जाधव को उसके एक साथी नवनाथ सूर्यवंशी के साथ गिरफ्तार किया गया है. माना जा रहा है कि हत्या में संतोष जाधव भी शामिल था. पुलिस ने संतोष जाधव को रविवार देर रात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया.

20 जून तक पुलिस रिमांड पर भेजा

अदालत ने उसे 20 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक आठ आरोपियों की पहचान हो चुकी है. मामले में सौरभ महाकाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 

मामले में आरोपियों  की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग राज्यों की पुलिस काम कर रही है. वहीं, संबंधित राज्यों की पुलिस भी पंजाब पुलिस के लगातार संपर्क में है. पुलिस का मानना ​​है कि संतोष जाधव से पूछताछ के बाद हत्या से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं.

Trending news