Vishwakarma Puja 2024 Date: कब है विश्वकर्मा पूजा? 16 या 17 सितंबर, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2405414

Vishwakarma Puja 2024 Date: कब है विश्वकर्मा पूजा? 16 या 17 सितंबर, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Vishwakarma Puja 2024 Kab Hai: विश्वकर्मा पूजा इस साल कब पड़ रही है. 16 या 17 सितंबर डेट को लेकर लोग कंफ्यूज है. इस खबर में जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि. 

Vishwakarma Puja 2024 Date: कब है विश्वकर्मा पूजा? 16 या 17 सितंबर, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Vishwakarma Puja 2024 Date and Shubh muhurat: हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का काफी महत्व है. हर वर्ष भाद्रपद महीने में विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जाती है. यह पर्व सूर्य देव के कन्या राशि में गोचर करने की तिथि पर मनाया जाता है. इस दिन ब्रह्माजी के पुत्र शिल्पकार विश्वकर्मा जी की पूजा की जाती है. हालांकि विश्वकर्मा पूजा की डेट को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है. 

विश्वकर्मा पूजा 2024 कब है? (Vishwakarma Puja 2024 Date)
इस साल विश्वकर्मा पूजा 16 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी.  इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 51 मिनट से लेकर 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही इस दिन रवि योग भी बन रहा है. खासतौर पर ये पर्व उत्तर प्रदेश बिहार, बंगाल और झारखंड में मनाया जाता है. 

विश्वकर्मा पूजा का शुभ योग (Vishwakarma Puja Shubh Yog)
विश्वकर्मा पूजा का शुभ योग 16 सितंबर को सुबह 11 बजकर 42 मिनट तक है. वहीं, रवि योग का निर्माण शाम 04 बजकर 33 मिनट से हो रहा है. योग का समापन 17 सितंबर को सुबह 06 बजकर 07 मिनट पर होगा. 

विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त 2024 (Vishwakarma Puja 2024 Shubh Muhurat)
बता दें, विश्वकर्मा पूजा पर अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 51 मिनट से लेकर 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही इस दिन रवि योग भी बन रहा है. 

जानें विश्वकर्मा भगवान की पूजा विधि 
इस दिन आपको सुबह अपने घर और कारखाने में लगे मशीन-वाहन की सफाई करनी चाहिए. वहीं, खुद नहाने के भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति या तस्वीर एक जगह पर स्थापित करें. इसके बाद भगवान विश्वकर्मा का ध्यान करते हुए मशीनों और वाहनों की पूजा करें. आप फल और घर के बने हुए शुद्ध चीजों से बने प्रसाद का भोग लगाएं.

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.  

Trending news